बारियातू़ थाना क्षेत्र अंतर्गत टोंटी गांव के सरहचवा टोला निवासी देवंती देवी ने अपने पति रघु उरांव की खोजबीन को लेकर पुलिस प्रशासन और आमजन से मदद की गुहार लगायी है. इस संबंध में उन्होंने प्रशासन को आवेदन देने की बात कही है. देवंती ने बताया कि उसके पति रघु उरांव (26 वर्ष) पिता मोहन उरांव आठ नवंबर की सुबह किसी काम के लिए घर से निकले थे. उसके बाद से वे अब तक घर नहीं लौटे हैं. देवंती ने बताया कि वह अपने सभी रिश्तेदार व सगे-संबंधियों के अलावे आसपास के लोगों से उनकी जानकारी लेने की कोशिश की, पर कोई सुराग नहीं मिल पाया. कहा कि उनके दो छोटे बच्चे रिया कुमारी (तीन वर्ष) व रोहित कुमार (छह माह) है. पति के लापता होने के बाद से बच्चों का लालन-पालन व आर्थिक परेशानी का सामना कर रही हूं. महिला ने प्रशासन और समाज के लोगों से रघु उरांव को सकुशल घर वापस लाने में सहयोग करने की अपील की है. दिशा की बैठक स्थगित
लातेहार. जिला समाहरणालय में 17 नवंबर को आयोजित होने वाली दिशा समिति की बैठक को स्थगित कर दिया गया है. उक्त जानकारी सांसद प्रतिनिधि अमलेश सिंह ने दी है. उन्होंने बताया कि सांसद कालीचरण सिंह 17 नवंबर को आंध्रप्रदेश में संसदीय दल की बैठक में शामिल होंगे इस कारण उक्त बैठक को स्थगित किया गया है. उन्होंने बताया कि बैठक की अगली तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

