13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ घाट में पर्याप्त स्थान हो, गहराई की जांच कर ले समिति : अधिकारी

थाना परिसर में गुरुवार को दीपावली, काली पूजा व छठ महापर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई

बारियातू. थाना परिसर में गुरुवार को दीपावली, काली पूजा व छठ महापर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी कोकिला कुमारी ने की. अधिकारी ने प्रखंड में होनेवाले लक्ष्मी पूजा, काली पूजा पंडाल व महापर्व के दौरान छठ घाट को लेकर जानकारी प्राप्त की. उन्होंने कहा कि इस वर्ष अनुमान से अधिक वर्षा हुई है. सभी तालाब व नदी में पानी अधिक है. विभिन्न समिति के लोगों से तालाब में पानी के भीतर बेरेकेडिंग लगाने का निर्देश दिया, ताकि लोग गहराई में नहीं जा सके. बीडीओ अमित कुमार पासवान ने कहा कि सरकार के गाइडलाइन का पालन करें. सभी छठघाट पर पर्याप्त जगह रखें, ताकि भीड़ नियंत्रित रहे. थाना प्रभारी रंजन पासवान ने सभी छठ घाट संबंधित जानकारी प्राप्त की. पूजा के दौरान छठ घाट पर लाइट व अन्य व्यवस्था बनाने की बात कही. किसी भी प्रकार की सूचना तत्काल पुलिस को देने की बात कही. मौके पर विधायक प्रतिनिधि देवनंदन प्रसाद, युगेंद्र गंझू, सांसद प्रतिनिधि किशोर प्रसाद, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र गंझू, उपाध्यक्ष लाल आशीष नाथ शाहदेव, गौतम सिंह, नंदू उरांव, फुलचंद गंझू, संजय सिंह, अमित कुमार, राकेश प्रसाद, बजरंग प्रसाद, अशोक ठाकुर, मनोज राम समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel