18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माेंगर गांव में लाखों की चोरी, सोने-चांदी के आभूषण ले भागे चोर

माेंगर गांव में लाखों की चोरी, सोने-चांदी के आभूषण ले भागे चोर

लातेहार. सदर थाना क्षेत्र के मोंगर गांव में मंगलवार की रात चोरों ने एक घर में घुसकर लाखों रुपये मूल्य के सोने और चांदी के आभूषणों की चोरी कर ली. इस संबंध में भुक्तभोगी आकाश कुमार ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए लिखित आवेदन दिया है. आकाश कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात भोजन करने के बाद सभी सदस्य सो गये थे. सुबह जब मुख्य दरवाजा खोलने की कोशिश की गयी तो वह बाहर से बंद मिला. पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खोला गया. इसके बाद देखा गया कि चोर वेंटीलेटर के रास्ते अंदर घुसे थे और कमरे में रखी अलमारी को तोड़कर लगभग तीन लाख रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गये. जिस कमरे में अलमारी थी, उस कमरे में कोई नहीं सोया था. घटना के बाद गांव में भय और असुरक्षा का माहौल व्याप्त है. बताया जाता है कि इससे पहले भी चोर मोंगर निवासी स्व. चंचल प्रसाद, बिहारी प्रजापति और हरखा गांव निवासी विशुनदेव राम के घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. हालांकि, पुलिस अब तक किसी भी मामले का उद्भेदन नहीं कर पायी है. कोलकाता के पर्यटक की कार दुर्घटनाग्रस्त

महुआडांड़. मशहूर पर्यटन स्थल नेतरहाट घूमने आये कोलकाता के पर्यटक रिंदम चट्टोपाध्याय और उनकी पत्नी की कार मंगलवार शाम नेतरहाट थाना क्षेत्र के आराहंस में अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में पति-पत्नी दोनों सुरक्षित हैं. लेकिन कार क्षतिग्रस्त हो गयी है. घटना के संबंध में बताया गया कि दोनों पर्यटक दंपती महुआडांड़ लोध जलप्रपात देखकर नेतरहाट लौट रहे थे. इसी दौरान यह दुर्घटना हुई. दोनों नेतरहाट के एक होटल में ठहरे हुए हैं. नेतरहाट थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पर्यटक सुरक्षित हैं. पुलिस के द्वारा सभी सहायता दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel