13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आजादी की लड़ाई व जल, जंगल, जमीन की रक्षा में धरती आबा के संघर्ष को भुलाया नहीं जा सकता : पूर्व मंत्री

आजादी की लड़ाई व जल, जंगल, जमीन की रक्षा में धरती आबा के संघर्ष को भुलाया नहीं जा सकता : पूर्व मंत्री

चंदवा़ चंदवा-माल्हन-मैक्लुस्कीगंज पथ पर स्थित चंदवा पूर्वी पंचायत के गुरीटांड़ गांव में स्थापित भगवान बिरसा मुंडा के आदमकद प्रतिमा स्थल पर शनिवार को धरती आबा की जयंती समारोह धूमधाम से मनायी गयी. इस दौरान प्रतिमा पूजन, भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण व जतरा मेला का आयोजन धूमधाम से किया गया. रामा पाहन, चरकू मुंडा व कर्मा मुंडा के नेतृत्व में पूजन कार्य संपन्न हुआ. बतौर मुख्य अतिथि झामुमो केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम, विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त सीओ लाल गंगाधर भगत, पड़हा राजा धनेश्वर उरांव, झामुमो जिला उपाध्यक्ष शीतमोहन मुंडा, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मनोज चौधरी, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अंकित तिवारी, रंजीत उरांव समेत अन्य अतिथियों ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर नमन किया. उनके संकल्पों को याद किया. पूर्व मंत्री श्री राम ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने आजादी की लड़ाई का बिगुल फूंका था. ब्रिटिश को चुनौती देने के लिए मुंडा ओर उरांव समुदाय को साथ मिलाकर उन्होंने जो लड़ाई शुरू की थी, वह अद्भुत थी. जल, जंगल और जमीन की लड़ाई में धरती आबा के संघर्ष को भुलाया नहीं जा सकता. इससे पूर्व बिरसा मुंडा स्मारक समिति द्वारा अतिथियों का पारंपरिक रीति-रिवाज से भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान प्रतिमा स्थल पर जतरा मेला लगाया गया. आसपास के दर्जनों गांवों के महिला-पुरुष व बच्चे जतरा में शामिल हुए. कई खोड़हा मंडलियों ने भी जमकर शमां बांधा. संचालन शीतमोहन मुंडा व बिनेश्वर उरांव कर रहे थे. मौके पर सुदामा प्रसाद, अंकित पांडेय, सुरेश नाथ लोहरा, अनूप बड़ाईक, डब्लू प्रजापति, बैजू मुंडा, सिकंदर मुंडा, पंसस मनिता देवी, लाल बिहारी उरांव समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel