चंदवा. झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय कमेटी द्वारा नवनियुक्त प्रखंड कमेटी के पदधारियों का सम्मान समारोह बुधवार को किया गया. अध्यक्षता नवनियुक्त प्रखंड अध्यक्ष मनोज चौधरी व संचालन वरीय नेता सितमोहन मुंडा ने की. सर्वप्रथम सितमोहन मुंडा, मोहन गंझु, रंजीत उरांव एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने नवनियुक्त पदधारियों का स्वागत किया. श्री मुंडा ने कहा कि झामुमो पार्टी अपने सिद्धांत पर कार्य कर रही है. यहां सभी को प्रतिनिधित्व का मौका मिलता है. संगठन से आप सभी नव नियुक्त पदधारियों को जो भी दायित्व मिले हैं, उसका निर्वाहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कर संगठन को मजबूती देने का काम करें. वहीं नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष मनोज चौधरी, सचिव रोबेन उरांव ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें जो दायित्व दिया है, इसके लिए वे आभारी हैं, पार्टी के सभी स्तर के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय स्थापित कर संगठन को मजबूती देने का काम करेंगे. इस दौरान नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष मनोज चौधरी, सचिव रोबेन उरांव, उपाध्यक्ष रतनू गंझु, मो. सरफराज, रामभजन सिंह, संगठन सचिव खुर्शीद आलम, सुशील उरांव, रशिद खान व कोषाध्यक्ष धीरज साहू को सम्मानित किया गया. नवनियुक्त पदधारियों को पूर्व मंत्री वैद्यनाथ राम, जिला संयोजक प्रमुख लाल मोती नाथ शाहदेव, बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष अरुण दुबे, सुमन सुनील सोरेंग, मो. इजहार, मो. नौशाद, हरि भगत, सुरेश उरांव, बबलू राही, अंकित पांडेय, मंटू कुमार, जतरू मुंडा समेत कई नेताओं ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है