प्रेस वार्ता फोटो : 16 चांद 6 : पूर्व मंत्री को बीज देते कार्यकर्ता. प्रतिनिधि चंदवा/बालूमाथ . झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान टुंडी विधायक मथुरा महतो मंगलवार की सुबह चंदवा पहुंचे. वे पांकी में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान स्थानीय इंदिरा गांधी चौक स्थित पथ निर्माण विभाग के विश्रामागार परिसर में झामुमो कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया. प्रेस वार्ता में महतो ने कहा कि लातेहार में हाल सर्वे की समस्या सबसे बड़ी चुनौती है. सरकार को इसकी जानकारी है और इस पर कार्य हो रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी संशोधन के निर्देश दिये हैं. उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में चंदवा प्रखंड से कई लोग मुख्यमंत्री के कार्यों से प्रभावित होकर झामुमो में शामिल हुए हैं. उनका स्वागत है. महतो ने स्वीकार किया कि शहर में पार्टी कमजोर थी, लेकिन अब इसमें मजबूती आयेगी. जिलाध्यक्ष शाहदेव ने भी कहा कि सभी नए-पुराने कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पार्टी आगे बढ़ेगी. झामुमो कथनी नहीं, करनी पर विश्वास करती है दो दिन पूर्व भाजपा द्वारा लगाये गये आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए महतो ने कहा कि झामुमो कथनी नहीं, करनी पर विश्वास करती है. मौके पर कार्यकर्ता अंकित कुमार ने उन्हें बीज भेंट कर सम्मानित किया. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष मनोज चौधरी, उप प्रमुख अश्विनी मिश्रा, मुखिया रंजीत उरांव, जतरू मुंडा, बलकु मुंडा, अनुरोध कुजूर, कमलेश उरांव, धनेश्वर उरांव, शीतमोहन मुंडा, रोहित अग्रवाल, मनीष कुमार, अंकित कुमार, नितिन कुमार, पवन गुप्ता, उदय कुमार, आलोक कुमार, दारा सिंह, डॉ. शम्स रजा और मो. सरफराज समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. उधर बालूमाथ में भी झामुमो कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप गंझू के नेतृत्व में मथुरा महतो का स्वागत किया. महतो ने संगठन विस्तार और नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि सरकार बेहतर कार्य कर रही है और महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाये जा रहे हैं. मौके पर रीना उरांव, मनोज यादव, राजेंद्र गंझू, इस्राफिल अंसारी, नागदेव उरांव और ऐश्वर्य उरांव समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

