तसवीर-22 लेट-8 प्रमाण पत्र देते बीडीओ गारू (लातेहार). प्रखंड के धांगरटोला पंचायत सचिवालय में आपकी-योजना आपकी-सरकार आपके-द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन बीडीओ अभय कुमार, सीओ दिनेश कुमार मिश्र व सांसद प्रतिनिधि मंगल उरांव ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर बीडीओ ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों तक सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे पंचायत स्तर पर पहुंचाना है. सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि सरकार के इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि ग्रामीणों को पंचायत स्तर पर ही योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके एवं उनके समस्याओं का समाधान किया जा सके. सीओ ने कहा कि योजनाओं की जानकारी लेकर ही सरकारी योजना का लाभ ग्रामीणों उठा सकते हैं. शिविर में आमजनों को सेवा देने की गारंटी अधिनियम के तहत सूचीबद्ध सेवाओं जैसे जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, नया राशन कार्ड, दाखिल खारिज आदि का निष्पादन, भूमि की मापी प्रमाण पत्र समेत कई योजनाओं की स्वीकृति से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए. शिविर में सामाजिक सुरक्षा से जुड़े हुए पेंशन, कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, आपूर्ति, पंचायती राज, मनरेगा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कृषि सहकारिता, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग, समाज कल्याण, राजस्व, ऊर्जा, स्वास्थ्य, जेएसएलपीएस समेत कई विभागों का स्टॉल लगाकर लोगो को योजनाओं की जानकारी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

