बरवाडीह. चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात करते हुए क्षेत्र के लोगो का अंडर पास, ओवरब्रिज, ट्रेन ठहराव की मांग रखी है. इस संबंध में भाजपा नेता सह जिप सदस्य कन्हाई सिंह एवं दीपक तिवारी ने बताया कि सांसद श्री सिंह ने प्रखंड के पहाड़ी मंदिर जाने के लिए बाबा चौक के समीप ओवर ब्रिज निर्माण करने, बरवाडीह मंगरा के बीच मंगरा के समीप अंडर पास निर्माण, मंगरा केचकी के बीच कंचनपुर गांव के समीप, बरवाडीह छिपादोहर कुचिला के समीप अंडर पास, हेहेगड़ा कुमांडीह रेलवे स्टेशन के बीच गुआ गांव के पास, ऊकामाड़ गांव के समीप अंडर रेलवे लाइन के आसपास रह रहे लोग को अंडर पास नहीं रहने से दुर्घटनाओं की संभावना को रोकने की मांग की है. इसके अलावा रेलवे लाइन किनारे बस्ती में आनेजाने के लिए अंडर पास निर्माण करने, कोराना काल से बंद छिपादोहर रेलवे स्टेशन में पलामू एक्सप्रेस का ठहराव पुनः चालू करने एवं हेहेगड़ा कुमांडीह रेलवे स्टेशन के बीच आंटी खेता गांव के पास हॉल्ट रेलवे स्टेशन की निर्माण करने की मांग किया है. रेल मंत्री ने सांसद श्री सिंह को उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

