लातेहार ़ सदर प्रखंड के परसही पंचायत के परसही गांव में 22 वां ग्राम सभा स्थापना सह पत्थलगढ़ी जतरा मेला का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, जिप सदस्य विनोद उरांव, मुखिया अनिता देवी, विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव और ग्राम प्रधान भोला उरांव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. मौके पर विधायक श्री सिंह ने कहा कि ग्राम सभा सशक्त लोकतंत्र की बुनियाद है. संविधान ने गांवों को आत्मनिर्भर बनाने की व्यवस्था दी है, इसलिए ग्रामीणों को अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति सजग रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि पत्थलगढ़ी की परंपरा हमारे समाज की अस्मिता और पहचान से जुड़ी है. इस तरह के आयोजन से जनजागरूकता और एकता को बल मिलता है. जिप सदस्य श्री उरांव ने कहा कि ग्राम सभा के माध्यम से विकास योजनाओं का चयन पारदर्शी ढंग से होना चाहिए, ताकि हर वर्ग को लाभ मिल सके. मुखिया ने ग्रामीणों से पंचायत में सक्रिय भागीदारी की अपील की. कार्यक्रम में पारंपरिक नृत्य, गीत-संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मोती उरांव, गुंजर उरांव, फूलचंद यादव, हसमत अंसारी, नागेश्वर यादव, मनोज पासवान, साजिद अंसारी व ज्योति प्रकाश दुबे, विवेक कुमार, सोहन सिंह, पुष्पा कुमारी, सीमा कुमारी समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

