लातेहार ़ उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आधारभूत संरचना से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपायुक्त ने पूर्व की बैठकों में दिये गये निर्देशों की प्रगति की समीक्षा की. वन अधिकार अधिनियम के तहत अनापत्ति से संबंधित मामलों की समीक्षा के क्रम में बनहरदी कोल परियोजना के सहायक महाप्रबंधक ने बताया कि चंदवा अंचल के राजस्व बनहरदी गांव की अनापत्ति लंबित है. इस पर उपायुक्त ने संबंधित अधियाची निकाय को निर्देश दिया कि ग्रामीणों से समन्वय स्थापित कर शीघ्र सहमति प्राप्त करने की पहल की जाये. सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटायें : उपायुक्त ने चंदवा अंचल अधिकारी को भी निर्देश दिया कि सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई विधिपूर्वक सुनिश्चित की जाये. बैठक के दौरान पीवीयूएनएल, बनहरदी और चक्ला कोल ब्लॉक सहित अन्य परियोजनाओं के कार्यों की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने एफआरए, एनओसी और भूमि अधिग्रहण से जुड़े लंबित मामलों की जानकारी लेकर जल्द कार्रवाई कर निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में चल रही परियोजनाओं से संबंधित भूमि और अन्य मुद्दों की नियमित समीक्षा करें तथा लंबित मामलों का समय पर निपटारा करें. उपायुक्त ने कहा कि परियोजनाओं में देरी से विकास कार्य प्रभावित होते हैं, इसलिए निर्धारित समयसीमा में कार्रवाई अनिवार्य है. बैठक में अपर समाहर्ता रामा रविदास, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, एसडीओ अजय कुमार रजक, जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मंडल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन सहित कोल कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

