10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसवीएम की छात्रा ने प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल

एसवीएम की छात्रा ने प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल

लातेहार. विद्या भारती द्वारा संचालित विद्या विकास समिति, झारखंड के तत्वावधान में आयोजित 36वें प्रांतीय खेलकूद (शिशु वर्ग) समारोह 2025 में सरस्वती विद्या मंदिर लातेहार की छात्रा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर, रतनपुर टुंडी (धनबाद) में आयोजित इस खेल महाकुंभ में विद्यालय की कक्षा पंचम की छात्रा अक्शा प्रवीण ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. अक्शा ने 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इसके साथ ही इसने गोला फेंक प्रतियोगिता में भी तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय की झोली में एक और पदक डाला है. इस प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा चतुर्थ एवं पंचम के कुल छह विद्यार्थियो ने भाग लिया था. टीम का नेतृत्व विद्यालय के शारीरिक आचार्य विवेक कुमार दास एवं ममता त्रिपाठी ने किया. अक्शा प्रवीण की इस बेहतरीन उपलब्धि पर पलामू विभाग निरीक्षक अखिलेश कुमार, विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय, सचिव नरेंद्र कुमार पांडेय, प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने प्रसन्नता व्यक्त की है. प्रधानाचार्य ने छात्रा को बधाई देते हुए कहा कि खेलकूद से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और अक्शा की यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बनेगी. युवा समाजसेवी ने किया कंबल का वितरण

लातेहार. जिला मुख्यालय के युवा समाजसेवी रूपेश कुमार अग्रवाल ने कड़कड़ाते ठंड में जरूरत मंद लोगों के घर जाकर कंबल का वितरण किया. माको निवासी श्री अग्रवाल रात के ठिठुरन भरी सर्द रात में कंबल बांटने के बाद कहा कि हम इंसान हैं और इंसान का फर्ज है यदि संभव हो तो अपने परिवार के साथ-साथ समाज के लिए कुछ करने का दायित्व निभायें. उन्होंने कहा कि उनका यह अभियान जारी रहेगा. नगर पंचायत द्वारा कंबल का वितरण किया जा रहा है पर जितने लोगों को कंबल मिलना चाहिए उतने लोगों को कंबल नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में हम सभी का दायित्व है कि वैसे लोगों की सहायता करें जो असहाय व वृद्ध हैं और गर्म वस्त्र लेने में असमर्थ हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel