16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसआइआर के मुद्दे पर पार्टी की भूमिका को जन-जन तक पहुंचायें : आशीष सिंह

एसआइआर के मुद्दे पर पार्टी की भूमिका को जन-जन तक पहुंचायें : आशीष सिंह

चंदवा़ एसआइआर से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के विचारों को लाइव लिंक के माध्यम से सुना. इसके लिये स्थानीय कार्यकर्ता व पदधारी मंडल अध्यक्ष आशीष सिंह के नेतृत्व में स्थानीय पथ निर्माण विभाग के विश्रामागार में जुटे थे. इस दौरान उक्त नेताद्वय ने एसआइआर से संबंधित पार्टी की नीति, दृष्टिकोण व आगामी रणनीति की जानकारी कार्यकर्ताओं को दी. सभी ने शीर्ष नेतृत्व के मार्गदर्शन को गंभीरता से सुना. संगठन को और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प लिया. नेताद्वय के संबोधन के बाद स्थानीय कार्यकर्ताओं ने आपस में विचार-विमर्श भी किया. इसमें एसआइआर के मुद्दे पर पार्टी की भूमिका को जन-जन तक पहुंचाने की बात मंडल अध्यक्ष श्री सिंह ने कही. एकजुटता दिखाते हुए पार्टी की विचारधारा को आम लोगों तक पहुंचाने की बात कही. मौके पर पूर्व जिला महामंत्री देवमोहन सिंह, विधायक प्रतिनिधि राजकुमार पाठक, विजय दुबे, आदर्श रविराज, महेंद्र प्रसाद साहू, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेंद्र यादव, कुलामान साहू, विजय दुबे, दीपक निषाद, रिक्की वर्मा, संजीव आजाद, चंद्र भूषण केसरी, वीरेंद्र प्रसाद साहू, दुर्गा ठाकुर, मनोज पाठक, मुरारीलाल साहू, बालेश्वर गंझू, छोटू कुमार, विवेक, सपन, आजाद समेत कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel