11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यालय के बच्चों ने किया थाना का भ्रमण

विद्यालय के बच्चों ने किया थाना का भ्रमण

लातेहार. शहर के सरस्वती विद्या मंदिर के कक्षा द्वितीय के बच्चों को विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी के मार्गदर्शन में सदर थाना का भ्रमण कराया गया. थाना प्रभारी रमाकांत गुप्ता ने बच्चों को समझाया कि विद्यालय में समय पर पहुंचना, प्रार्थना में भाग लेना, अपने साथ लाया हुआ भोजन ही करना तथा विद्यालय के पश्चात सीधे घर जाना एक अनुशासित विद्यार्थी की पहचान है. उन्होंने बच्चों को प्रेरित किया कि वे गाली-गलौज, झगड़ा, मोबाइल के अत्यधिक उपयोग से दूर रहें और फिजिकल गेम्स में रुचि लें. इस मौके पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय ने कहा कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम न केवल बच्चों के ज्ञान को विस्तृत करते हैं. बल्कि उनमें सामाजिक जिम्मेदारी, संस्कार और अनुशासन की भावना भी जागृत करते हैं. थाना में बच्चों को महिला एवं पुरुष हाजत की जानकारी दी गयी. साथ ही एएसआइ मनोज गोराई, विपिन कुमार, नागेश्वर महतो तथा चालक पंकज राय ने भी बच्चों से संवाद कर उनकी उम्र के अनुसार रोचक एवं शिक्षा प्रद जानकारियां साझा की. इन नन्हे-मुन्ने बच्चों की देखरेख एवं मार्गदर्शन की जिम्मेदारी विद्यालय की आचार्य गीता कुमारी एवं रुबी सिंह ने कुशलता पूर्वक निभायी. सीएचसी में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आज

चंदवा़ झारखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती के मौके पर शुक्रवार 14 नवंबर को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील की जा रही है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नीलिमा कुमारी ने बताया कि रक्तदान महादान है. इससे दूसरों की जिंदगी बचायी जा सकती है. राज्य स्थापना के रजत जयंती के मौके पर इसका आयोजन किया जाना है. शिविर में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की. इसकी सफलता के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की टीम भी गठित की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel