15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच को लुकूइयां आश्रम पहुंचेंगे संत प्रवर, होगी स्वर्वेद कथा व ध्यान-साधना

पांच को लुकूइयां आश्रम पहुंचेंगे संत प्रवर, होगी स्वर्वेद कथा व ध्यान-साधना

चंदवा़ विहंगम योग संत समाज के संत प्रवर विज्ञानदेव जी महाराज के सानिध्य में चल रहे राष्ट्रव्यापी स्वर्वेद संदेश यात्रा के तहत स्थानीय सदाफल देव आश्रम सह लुकूइयां गोशाला परिसर में स्वर्वेद कथा व ध्यान साधना आयोजित होगी. यहां भव्य आयोजन की तैयारी जोरों पर है. इस कार्यक्रम में विज्ञानदेव जी महाराज मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम को लेकर लातेहार जिला संत समाज द्वारा प्रचार सह संपर्क अभियान जारी है. ज्ञात हो कि यह यात्रा 29 जून को श्रीनगर स्थित लाल चौक पर तिरंगा लहराकर शुरू की गयी है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत की आत्मिक चेतना को जागृत करने के उद्देश्य से यह यात्रा निकाली गयी है. शुक्रवार पांच सितंबर को यह यात्रा चंदवा पहुंचेगी. यह कार्यक्रम 25 व 26 नवंबर 2025 को वाराणसी में होने वाले 25 हजार कुंडीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ को लेकर किया जा रहा है. इसका उद्देश्य जन-जन तक आत्मिक चेतना का संदेश पहुंचाना व स्वर्वेद ज्ञानग्रंथ की अमृतधारा से जीवन को सिंचित करना है. कार्यक्रम की तैयारी में संयोजक बद्री प्रसाद, सत्संग प्रभारी झारखंड दक्षिणी नवाहीर उरांव, सह संयोजक मिंटू भुइयां, परामर्शक मिथिलेश सिंह, विजय प्रसाद समेत लातेहार व लोहरदगा संत समाज के लोग लगे हैं. विषैले जीव के काटने से किसान झामुमो मोरचा के जिलाध्यक्ष गंभीर

चंदवा. प्रखंड के पूर्व झामुमो अध्यक्ष सह किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सुरेश गंझू (कइलाखांड़, चंदवा) किसी विषैले जीव के काटने से गंभीर हो गयें. उनका इलाज लातेहार सदर अस्पताल में जारी है और फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं. बुधवार तड़के वे घर में बाथरूम जाने के दौरान किसी विषैले जीव के संपर्क में आ गये इसकी जानकारी उन्हें नहीं मिल सकी. सुबह होते ही वे बाइक से अपने कइलाखांड़ स्थित घर लौटे, जहां अचानक अचेत होकर गिर पड़े. परिजनों ने तत्काल उन्हें लातेहार सदर अस्पताल पहुंचाया. सूचना मिलने पर पूर्व मंत्री सह झामुमो प्रदेश उपाध्यक्ष बैजनाथ राम व जिलाध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव के सहयोग से चिकित्सकों ने उनका उपचार शुरू किया. अनुमान है कि उन्हें सांप ने डंसा होगा. इस घटना की जानकारी पर झामुमो व अन्य दलों के नेता अस्पताल पहुंचे और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel