बरवाडीह. बरवाडीह से गुजरने वाली गोमो-चोपन सवारी गाड़ी से रेलवे स्टेशन में ट्रेन रूटीन जांच के क्रम में आरपीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है. खड़ी ट्रेन में जांच के दौरान आरपीएफ के जवानों ने ट्रेन के एक कोच से दो लावारिस बैग बरामद किया जिसकी तलाशी लेने पर दोनों बैग से 106 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई है. जिसकी कुल मात्रा करीब 43.500 लीटर बतायी जा रही है. जब्त शराब की अनुमानित कीमत लगभग 50 हजार रुपये आंकी गयी है. आरपीएफ अधिकारियों के अनुसार शराब तस्करी की आशंका को देखते हुए दोनों बैग को जब्त कर लिया गया है. बैग लावारिस हालत में मिलने के कारण किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. जब्त शराब को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है. इस संबंध में आरपीएफ सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार, सहायक उप निरीक्षक आरके मिंज और बीके राय ने बताया कि रेलवे परिसर और ट्रेनों में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए नियमित रूप से जांच अभियान चलाया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि शराब किसकी है और इसे कहां ले जाया जा रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

