15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाइवा ने ट्रैक्टर में मारी टक्कर, दो घायल, विरोध में सात घंटे सड़क जाम

शनिवार की सुबह बालूमाथ-पांकी मुख्य पथ पर बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत झाबर गांव में भगत मोड़ के समीप एक हाइवा व ट्रैक्टर में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी.

फोटो : 22 चांद 3 : दुर्घटनाग्रस्त वाहन व सड़क पर बैठे ग्रामीण. प्रतिनिधि बालूमाथ : शनिवार की सुबह बालूमाथ-पांकी मुख्य पथ पर बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत झाबर गांव में भगत मोड़ के समीप एक हाइवा व ट्रैक्टर में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी. इस घटना में ट्रैक्टर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. ट्रैक्टर पर सवार सत्येंद्र भुइयां (पिता मंटू भुइयां) व गोल्डन भुइयां (पिता नागेंद्र भुइयां दोनों ग्राम नवाडीह, पांकी-पलामू) गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद हाइवा मौके पर से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार उक्त ट्रैक्टर पांकी से ईंट लेने बालूमाथ जा रहा था. वहीं हाइवा बालूमाथ के कुसमाही कोयला साइडिंग से कोयला खाली कर वापस तुबैद कोलियरी की ओर जा रहा था. इसी दौरान उक्त स्थान पर हाइवा ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी. घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से दोनों घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. इधर घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बालूमाथ-पांकी मुख्य पथ को दुर्घटनास्थल पर ही जाम कर दिया. नारेबाजी कर हाइवा परिचालन बंद करने की मांग करने लगे. इसके बाद दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. ग्रामीणों का कहना था कि आये दिन इस सड़क में दुर्घटना हो रही है. अधिकांश घटना हाइवा से हो रही है. कई हाइवा में कम उम्र के नाबालिक चालक है. जो काफी तेज गति में गाड़ी चलाते है. ग्रामीण कोयला ट्रांसपोर्टिंग के लिये नया ट्रांसपोर्टिंग रोड बनाकर कोयला परिवहन करने की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना के बाद सर्किल इंस्पेक्टर परमानंद बिरूआ, एसआई बिनय सिंह, हेरहंज थाना एसआई सुबोध सिंह व ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के कर्मी यहां पहुंचे. जामकर्ताओं से वार्ता की, जाम हटवाया. कंपनी द्वारा घायल के इलाज के लिए 50 हजार रुपये नगद व सड़क में कई स्थान पर बैरिकेड लगाने की बात कही. सुबह नौ बजे से शुरू जाम दोपहर तीन बजे समाप्त हो पाया. मौके पर वासुदेव भगत, गजेंद्र, हिमांशु, पप्पु यादव, हरिनंदन यादव, आनंद कुमार, मनोज कुमार, पंकज कुमार, संतोष प्रसाद, बिरेंद्र कुमार, राम प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel