लातेहार. जिले के बरवाडीह प्रखंड के लात पंचायत भवन परिसर में सोमवार को बिजली पानी तथा सड़क को लेकर आम सभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया जगसहाय सिंह ने की. आम सभा में बताया गया कि लात पंचायत में 13 गांव आते हैं. जिसमें 12 गांव आज भी वर्षों से अंधेरे में हैं और यहां के लोग ढिबरी युग में रहने को मजबूर हैं. लात पंचायत प्रखंड मुख्यालय से लगभग 35 से 40 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है. लात पंचायत में पक्की सड़क और बिजली की सुविधा आज भी नहीं है. लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है. पंचायत के 12 गांवों में अब तक बिजली नहीं पहुंच सकी है. यहां कृषि, शिक्षा और स्वास्थ जैसी बुनियादी कार्यों में लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती हैं. बिजली नहीं रहने से बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है़ बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 11 नवंबर को बरवाडीह जिला परिषद सदस्य कन्हाई सिंह के नेतृत्व में पंचायत स्तरीय टीम लातेहार बिजली विभाग के पदाधिकारियों से मिलकर जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर आवेदन देगी. मौके पर ग्राम प्रधान अशोक यादव, नेमा सिंह, उद्यनाथ सिंह, इन्द्रनाथ कोरवा, मनिता देवी, ललिता व महेश समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

