चंदवा़ क्षेत्र में मोंथा तूफान का असर दिखने लगा है. मंगलवार से ही बादल छाये थे. रूक-रूक कर बारिश भी हुई. बुधवार की सुबह से कई बार हुई जोरदार बारिश के कारण मौसम बदल गया है. तापमान में गिरावट आयी है. लगातार हो रही बारिश से जनजीवन भी प्रभावित हुआ है, वहीं किसानों की चिंता बढ़ने लगी है. इस समय धान की फसल करीब-करीब तैयार हो चुकी है. कटाई का दौर शुरू होने वाला था. अचानक मौसम बदलने व बारिश होने से खेतों में पानी भरने का डर है. किसानों की माने तो बारिश अगर इसी तरह जारी रही तो धान के दाने भींगने से सड़न व गिरावट की संभावना बढ़ेगी. धान के बोझे अब भींगने से उपज की गुणवत्ता पर भी असर पड़ सकता है. किसानों ने कहा कि वे त्योहार के बाद फसल की कटाई और मड़ाई का कार्य शुरू करने वाले थे, पर बारिश ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. धान के अलावे यह बारिश मौसमी सब्जी की खेती को भी प्रभावित करेगी. इधर, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक आसमान में बादल छाये रहने तथा कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जतायी है. किसान अब मौसम खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ताकि अपनी मेहनत की फसल को सुरक्षित कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

