बेतला़ झारखंड राज्य स्थापना दिवस के सिल्वर जुबली समारोह को लेकर बेतला नेशनल पार्क के समीप अखरा में 19 नवंबर को भव्य कव्वाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. रविवार को थाना प्रभारी अनुराग कुमार ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और सुरक्षा व व्यवस्थाओं से जुड़े सभी बिंदुओं की जानकारी कमेटी के सदस्यों से ली. अत्यधिक भीड़ की संभावना को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. कार्यक्रम स्थल पर भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. साथ ही बेतला और आसपास के क्षेत्रों में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. जगह-जगह बैरिकेडिंग की गयी है ताकि वाहनों के संचलन और सुरक्षा में कोई बाधा न हो. कमेटी के लोग वाहनों की सुरक्षा को लेकर भी सक्रिय हैं. कार्यक्रम में पहुंचने वाले कलाकारों और गणमान्य लोगों के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है. कमेटी के संयोजक नसीम अंसारी, अध्यक्ष समशुल अंसारी, कोषाध्यक्ष हेसामुल अंसारी और उपाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि कार्यक्रम विधायक रामचंद्र सिंह की अध्यक्षता में होगी. इसमें वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, स्वास्थ्य मंत्री इरफान आलम, पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू समेत कई गणमान्य लोग शामिल होंगे. नेशनल सोशल यूथ कमेटी की बेतला-पोखरी-बरवाडीह इकाई द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल अनीश शाबरी और सिंगर सलमान अली अपनी प्रस्तुति देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

