लातेहार. जिला समाहरणालय में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण एवं राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक हुई. उपायुक्त ने जिले में राजस्व वसूली की प्रगति, अंचलवार लंबित मुकदमे, भूमि सर्वेक्षण कार्यों की स्थिति तथा राजस्व अभिलेखों के डिजिटलीकरण से संबंधित कार्यों की विस्तृत समीक्षा की. समीक्षा के बाद उपायुक्त ने राजस्व संग्रहण लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करते हुए लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने जमीन म्यूटेशन, एलपीसी एवं दाखिल-खारिज से संबंधित आवेदन का समय पर निस्तारण करने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने कहा कि राजस्व विभाग जनहित से सीधे जुड़ा हुआ विभाग है ऐसे में सभी अंचलाधिकारी आम नागरिकों की समस्याओं के समाधान में तत्परता से कार्य करें. साथ ही उन्होंने सरकारी भूमि की सुरक्षा एवं भू-राजस्व वसूली के मामलों में पारदर्शिता तथा दक्षता बढ़ाने पर बल दिया. मौके पर अपर समाहर्ता रामा रविदास, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, एसडीओ अजय कुमार रजक समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे. मालगाड़ी से धक्का लगने से महिला घायल
बरवाडीह. स्थानीय स्टेशन के पास बुधवार की सुबह मालगाड़ी से धक्का लगने से एक महिला घायल हो गयी. महिला की पहचान नहीं हो सकी है. जानकारी के अनुसार महिला रेलवे लाइन पार कर रही थी, इसी दौरान मालगाड़ी की चपेट में आ गयी जिससे वह घायल हो गयी. घटना के बाद आरपीएफ ने घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

