20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रधानमंत्री के स्वदेशी अभियान को जन-जन तक ले जाना है : राजधानी प्रसाद यादव

प्रधानमंत्री के स्वदेशी अभियान को जन-जन तक ले जाना है : राजधानी प्रसाद यादव

मनिका़ भाजपा झारखंड प्रदेश के निर्देश पर प्रखंड मंडल कार्यालय में भाजपा मंडल की ओर से आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान को लेकर कार्यशाला आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मंदीप कुमार व संचालन मंडल महामंत्री धर्मजीत राय ने किया. इस दौरान मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजधानी प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा की ओर से पूरे देश में 25 सितंबर से 25 दिसंबर तक आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान चलाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी अभियान को भाजपा कार्यकर्ता घर-घर ले जाने का कार्य करेंगे. स्वदेशी का अर्थ केवल वस्तुओं का उपयोग नहीं है, बल्कि यह हमारी भाषा, संस्कृति, पहनावे और रीति-रिवाजों से भी जुड़ा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का संकल्प ही स्वदेशी है और हमें उनके साथ खड़े होकर इसे जन-जन तक ले जाना है. मंडल अध्यक्ष मंदीप कुमार ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान को लेकर सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. प्रधानमंत्री की आत्मनिर्भर बनने और स्वदेशी अपनाने की योजना से भारत को किसी अन्य देश पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर दुबे, गंगा यादव, भाजपा जिला मंत्री कौशल किशोर प्रसाद, लव दुबे, अर्जुन यादव, दरोगी यादव, जयराम राय, प्रदीप उपाध्याय, मनिका ग्राम प्रधान रजत कुमार, सुमंत यादव, राजाराम सिंह, प्रखंड सांसद प्रतिनिधि अंकित राज, पच्चू प्रसाद, गंगेश्वर यादव, प्रेमा देवी, शंभु प्रसाद, संतोष दुबे, संजय प्रसाद, शोभनाथ सिंह, संदीप यादव, प्रेमनाथ यादव, नारायण यादव समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel