बारियातू़ पूरे जिले में यूरिया की किल्लत और कालाबाजारी का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि आलू बीज की मूल्यवृद्धि से किसान कराहने लगे हैं. लगातार प्रखंड मुख्यालय में आलू बीज का दाम बढ़ रहा है. इससे स्थानीय किसान खासा परेशान हैं. सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में लगनेवाले साप्ताहिक बाजार में आलू का बीज 40 रुपये प्रति किग्रा की दर से व्यापारियों द्वारा बेचा जा रहा था. महंगे बीज बिक्री को लेकर क्षेत्र के किसानों ने कुछ देर के लिए आलू बीज की खरीदारी पर रोक लगा दी. दर्जनों किसानों ने बताया कि अचानक आलू बीज का मूल्य बढ़ा दिया गया है. इससे हम पर अतिरिक्त बोझ बढ़ रहा है. महज चार दिनों के भीतर आलू बीज की कीमतों में 15 रुपये किग्रा की वृद्धि हुई है. चार दिन पूर्व 25 रुपये प्रति किग्रा बीज बिक रहा था, अचानक बड़े व्यापारियों ने मूल्य वृद्धि कर दी. इससे विशेषकर छोटे किसान परेशान हैं. जमाखोरी के कारण यह हालत हो रही है. किसानों ने कृषि पदाधिकारी तथा जिला प्रशासन से इस बड़ी समस्या पर तत्काल पहल करने की अपील की है. इधर, मंडियों और बीज विक्रेताओं का कहना है कि कीमतों में यह तेजी मांग में वृद्धि व बीज की सीमित उपलब्धता के चलते हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

