18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस ने दो अभियुक्तों के घर की कुर्की जब्ती की

पुलिस ने दो अभियुक्तों के घर की कुर्की जब्ती की

बारियातू. स्थानीय पुलिस ने भगिया पंचायत के बरवाटोला में दो अभियुक्तों के घर विधिवत कुर्की जब्ती की कार्रवाई की है. यह कार्रवाई थाना कांड संख्या 70/24 के दो अपराधिक अभियुक्तों के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर की गयी. थाना प्रभारी रंजन कुमार पासवान ने बताया कि कुर्की जब्ती की कार्रवाई बालूमाथ थाना क्षेत्र के भगिया ग्राम के निवासियों प्रवीण राम पुत्र मुनेंद्र राम और परमेश्वर गंझू पुत्र ठाकुर दयाल गंझू के घर की गयी. इस कार्रवाई में एसआइ जितेंद्र कुमार, निर्मल मंडल, संतोष पाठक, एएसआइ सुरेश सिंह सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. मनिका में दुमुहान छठ घाट तक सड़क निर्माण, श्रद्धालुओं को मिली राहत

मनिका. भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण छोटू राजा की पहल पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के समन्वय से प्रखंड के दुमुहान छठ घाट तक सड़क मार्ग का निर्माण किया गया. इससे स्थानीय श्रद्धालुओं और ग्रामीणों को छठ पर्व के दौरान आने-जाने में परेशानी नहीं होगी. क्षेत्रवासियों ने इस जनहित कार्य के लिए भाजपा नेताओं का आभार व्यक्त किया. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मनदीप कुमार, जिला सांसद प्रतिनिधि सहकारिता एवं मत्स्य विभाग पंकज यादव, मनिका युवा मोर्चा अध्यक्ष सह प्रखंड सांसद प्रतिनिधि अंकित राज, ग्राम प्रधान एवं युवा नेता रजत राज, पूजा समिति के अध्यक्ष प्रेमनाथ यादव, श्याम प्रसाद, मनोज प्रसाद यादव, विकास गुप्ता, सुनील प्रसाद समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel