चंदवा़ माननीय न्यायालय के आदेश और एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर चंदवा पुलिस ने प्रखंड के मरमर गांव निवासी जगरनाथ गंझू पिता लगन गंझू तथा बालूमाथ के बसिया गांव निवासी मनोहर गंझू पिता बृहस्पति गंझू के घर पर इश्तेहार चिपकाया है. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार सिंह ने बताया कि इसी वर्ष चार मई को प्रखंड के सुदूरवर्ती तुरीसोत गांव के महुआटांड़ जंगल में खनिज संपदा के लिए भू-गर्भ सर्वेक्षण कर रही सीएमपीडीआइ कंपनी के साइट पर माओवादी हमला किया गया था. भू-गर्भ सर्वे में लगी ड्रिलिंग मशीन, हाइवा समेत आधा दर्जन वाहनों को फूंक दिया था. इस मामले को लेकर चंदवा थाना में कांड संख्या 96/25 के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज है. उक्त मामले में जगरनाथ गंझू और मनोहर गंझू नामजद अभियुक्त है. पुलिस दोनों की कई दिनों से तलाश कर रही है. इसी मामले को लेकर पुलिस ने जगरनाथ गंझू के मरमर स्थित घर व मनोहर गंझू के बसिया स्थित घर पर इश्तेहार चिपकाया. थाना प्रभारी ने पदभार ग्रहण किया
गारू. लातेहार जिले के पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर रविवार को जयप्रकाश शर्मा ने गारू थाना प्रभारी के पद पर पदभार ग्रहण किया. उन्होंने तत्कालीन थाना प्रभारी पारसमणि से पदभार ग्रहण किया. इससे पूर्व श्री शर्मा जिले के हेरहंज थाना में तैनात थे. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के लोगों की जान माल की सुरक्षा प्रदान करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा पुलिस की मदद जब भी आवश्यक हो वह लोगों के लिए 24 घंटे उपलब्ध हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

