बरवाडीह. प्रखंड के छिपादोहर जमटिया स्थित नीलांबर पीतांबर विद्यालय परिसर में शुक्रवार को हरियाली कार्यक्रम के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हरियाली दिवस आओ चले पर्यावरण की ओर में विद्यालय परिसर में विद्यालय के सचिव सह प्राचार्य देवनाथ सिंह खरवार के नेतृत्व में विद्यालय परिसर में विभिन्न किस्म के फूल व फलदार पौधे लगाये गये. मौके पर प्राचार्य श्री सिंह ने कहा कि हम सभी को पर्यावरण की रक्षा हेतु कार्य करना है. जिसमें वृक्षों को बचाकर उसका संरक्षण करने की जरूरत है. वहीं सभी लोगों को अपने घर व ऑफिस के आसपास अधिक से अधिक पौधा रोपण कर लगाये गये पौधे को समय पर पानी व देखरेख करने की जरूरत है. कार्यक्रम में शामिल वन विभाग के वनपाल नवीन कुमार गुप्ता ने हरियाली दिवस पर अपने विचार रखते हुई पर्यावरण की सुरक्षा पर जोर दिया. मौके पर राहुल कुमार वनपाल, शिव कुमार सिंह, प्रमिला देवी नंदलाल कुमार, संजू देवी व संजय तूरी समेत कई अभिभावक व शिक्षक शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

