बेतला़ बेतला नेशनल पार्क का क्रेज देश-विदेश में बना हुआ है. इन दिनों बेतला नेशनल पार्क में फ्रांस के सैलानी पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने पहुंचे हैं. फ्रांसीसी पर्यटकों में जेरार्ड पेलिसन, जोसेट डुप्लौय, क्रिस्टीन फ्रैंचेट, एनी डेलेले और वैलेंटे पेलिस शामिल हैं. पार्क भ्रमण के दौरान कई जंगली जानवरों के अलावे बायसन को देखकर फ्रांसीसी पर्यटक अभिभूत हुए़ यहां के एक-एक जंगली जानवरों को देख उनकी तस्वीरों को अपने कमरे में कैद किया. साथ ही आसपास के इलाके का वर्णन करके भी तस्वीर को कैद किया. दो वर्ष पहले फ्रांसीसी सैलानी थॉमस भी बेतला पहुंचे थे. वह कोरोना काल के बाद पहुंचने वाले पहले विदेशी सैलानी थे. फ्रांसीसी सैलानियों ने बेतला नेशनल पार्क सहित आसपास की अन्य पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया. पर्यटकों ने बताया कि फ्रांस से आने के बाद भारत के कई पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया है. नेतरहाट के भ्रमण के बाद सैलानी बेतला पहुंचे थे. इस दौरान उनके चेहरे पर खुशी की झलक साफ दिख रही थी. पर्यटकों ने कहा कि यह इलाका पर्यटन के दृष्टिकोण से बेजोड़ है. चप्पे-चप्पे पर खूबसूरती बसी हुई है. हरी-भरी वादियों के बीच अलग-अलग तरह की संरचनाओं को देखकर वह काफी अभिभूत हैं. सैलानियों ने बताया कि यहां के लोग काफी सहयोगी हैं. यहां के लोगों के व्यवहार से भी वे लोग आकर्षित हुए हैं. पर्यटकों ने बताया कि वह इस इलाके में फिर से आना चाहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

