11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोगों ने कोल वाशरी का किया समर्थन, कहा, ग्रामीणों की सुविधा का ख्याल रखे कंपनी

लोगों ने कोल वाशरी का किया समर्थन, कहा, ग्रामीणों की सुविधा का ख्याल रखे कंपनी

बालूमाथ़ प्रखंड के चेताग पंचायत भवन परिसर में शनिवार को ओंकार कोल वॉशरिंग प्रा. लि. द्वारा कोल वाशरी लगाने को लेकर झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद द्वारा पर्यावरणीय स्वीकृति को लेकर जनसुनवाई आयोजित की गयी. इसमें मुख्य रूप से लातेहार अपर समाहर्ता रामा रविदास, झारखंड राज्य प्रदूषण बोर्ड के अध्यक्ष मनीष भूषण कुमार, सीओ बालेश्वर राम, जिला उद्योग केंद्र के जीएम रघुवीर सिंह, क्षेत्र अधिकारी कुणाल शाहदेव, जेनरल मैनेजर पर्यावरण सलाहकार ज्ञानेश पाठक, प्रदूषण बोर्ड के शैलेश कुमार, रीजनल अधिकारी प्रदूषण समीर कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे. जनसुनवाई में ओल्हेपाठ, चेताग, पकरी, दिरीदाग, कलकलीया समेत आसपास के अन्य गांव के ग्रामीण जुटे थे. उक्त कंपनी के कर्मी स्वपनील कामदेव ने बताया कि यह कोल वाशरी ओल्हेपाट गांव में लगाया जायेगा. यहां 2.48 एमटीपीए वेट कोल वाशरी स्थापित की जायेगी. कोल वाशरी से होने वाले प्रदूषण से बचाव व रोजगार को लेकर अपनी कार्य योजना संबंधित जानकारी विस्तार से दी. उनकी बात सुनकर कोमर गांव निवासी सह एसडीएम प्रवीण कुमार सिंह, जिप उपाध्यक्ष अनिता देवी, सुरेश तुरी, सावित्री देवी, सुनील लोहरा, ललीता कुजूर, शांति देवी, जितेंद्र तूरी, शंभू कुमार गंझू, मदन गंझू, मोहन गंझू समेत अन्य ग्रामीणों ने एक स्वर से कहा कि वे कोल वाशरी का समर्थन करते हैं, पर ग्रामीणों की सुविधा का ख्याल रखा जाये. यहां स्कूल, अस्पताल, पानी, सड़क की मरम्मत, सार्वजनिक भवन, यातायात की सुविधा कंपनी की ओर से ग्रामीणों को दी जाये. जल, जंगल, जमीन का नुकसान नहीं होना चाहिए. मूलभूत समस्या कंपनी दूर करे. इस पर कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाये जायेंगे. कोयला धोने वाला पानी व किसी भी प्रकार का लिक्विड बाउंड्री से बाहर नहीं फेंका जायेगा. हवा में प्रदूषण मानक की जांच की जायेगी. अपर समाहर्ता श्री रविदास ने कहा कि कोल वासरी लगे. कंपनी जो वादा कर रही है, उसे पूरा करें. ग्रामीणों को किये गये वादे के अनुसार 75 फीसदी स्थानीय लोगों को नौकरी देनी होगी. अंचल अधिकारी श्री राम ने कहा कि कोशिश करें कि जो कोयला का उठाव कंपनी द्वारा किया जायेगा, वह ट्रक से किया जाये. मौके पर लाल रंजीत नाथ शाहदेव, मो इमरान, सांसद प्रतिनिधि प्रेम प्रसाद गुप्ता, अमित शाहदेव, पंसस ईश्वरी पासवान, मो आजम समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel