चंदवा़ झारखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस को लेकर चार दिनी रजत जयंती समारोह आयोजित किया जाना है. समारोह के पहले दिन मंगलवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायत में मनरेगा योजना का संचालन, लाभुकों को प्रोत्साहन व जागरूकता संबंधित कार्यक्रम किये गये. प्रभात फेरी भी निकाली गयी. लाधुप, जमीरा, माल्हन, अलौदिया समेत अन्य पंचायत में प्रभात फेरी निकाली गयी. शपथ, लाभुक सम्मान व अन्य कार्यक्रम हुए. प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में भी बैठक कर आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गयी. यहां सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया. जिप सदस्य सरोज देवी, बीडीओ चंदन प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि सुरेश यादव, पूर्व सांसद प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद साहू ने संयुक्त रूप से समारोहा का उदघाटन किया. इसके बाद मनरेगा योजना का लाभ उठाकर स्वावलंबन की राह पर चल रहे लाभुकों का वीडियो संदेश प्रसारित किया गया. मनरेगा योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में बेहतर कार्य करनेवाले कर्मियों, लाभुकों, मेठों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. बीडीओ श्री प्रसाद ने कहा कि मनरेगा का उद्देश्य रोजगार का अवसर प्रदान कर पलायन को रोकना व स्वावलंबी बनाना है. आमलोगों ने संचालित विकास योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. मौके पर मनरेगा बीपीओ रतन कुमारी, रोहित मेहता, शिव कुमार समेत दर्जनों मनरेगा कर्मी व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

