13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं मिलने पर अभिभावकों ने किया हंगामा

सदर प्रखंड के राजकीयकृत मध्य विद्यालय गोवा के बच्चों व अभिभावकों ने मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं मिलने व कम भोजन मिलने को लेकर विद्यालय मे हंगामा किया.

गुरुवार को 122 बच्चों के बीच 14 किलो चावल, डेढ़ किलो दाल व एक किलो बैंगन दिया गया तसवीर-16 लेट-7 विद्यालय पहुंचे अभिभावक, लेट-8 मध्याह्ण भोजन करते बच्चे लातेहार. सदर प्रखंड के राजकीयकृत मध्य विद्यालय गोवा के बच्चों व अभिभावकों ने मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं मिलने व कम भोजन मिलने को लेकर विद्यालय मे हंगामा किया. गुरुवार को अभिभावकों ने विद्यालय के शिक्षक व विद्यालय प्रबंधन समिति के इस व्यवस्था को जमकर कोसा. अभिभावक पंसस पंकज कुमार, दीपक ठाकुर, वकील सिंह, विवेक सिंह, प्रकाश सिंह, देवधारी सिंह व अक्षय ठाकुर ने बताया कि विद्यालय व प्रबंधन समिति दोनों की मिलीभगत से गड़बड़ी हो रही है. गुरुवार को 122 बच्चों के बीच 14 किलो चावल, डेढ़ किलो दाल, सब्जी में एक किलो बैंगन दिया गया था. अभिभावकों ने कहा कि बच्चों को रजिस्टर में ज्यादा संख्या बनाकर भी घोटाला किया जा रहा हैं. छात्र सूर्य प्रताप, अर्चना कुमारी, सरस्वती कुमारी, जय लोहरा, सोनम कुमारी, नंदनी कुमारी, रानी कुमारी व प्रियंका कुमारी ने बताया कि मध्याह्ण भोजन कभी मेन्यू के अनुसार नहीं मिलता है. हंगामा होने के बाद विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व संयोजिका के पति मौके पर पहुंचे व अभिभावकों को समझाया, लेकिन अभिभावकों ने सुधार करने व इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को देने की बात कही. विद्यालय के प्रधानाध्यापक विशुनदेव राम विद्यालय में नहीं थे. विद्यालय में मौजूद शिक्षक बाबूलाल प्रजापति ने कहा कि मध्याह्ण भोजन देने की जिम्मेवारी विद्यालय प्रबंधन समिति को हैं. हमलोग सिर्फ बच्चों की संख्या संयोजिका या अन्य सदस्यों को दे देते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel