बरवाडीह़ प्रखंड की हरातू पंचायत स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से एक विशेष बैठक आयोजित की गयी. पंचायत की मुखिया सावित्री देवी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक का मुख्य एजेंडा पंचायत स्तर पर टीबी फोरम का गठन करना था. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप फोरम के गठन और आगामी कार्ययोजना पर विस्तृत से चर्चा की गयी. यह निर्णय लिया गया कि टीबी उन्मूलन के लिए पंचायत स्तर पर नियमित बैठकें होंगी. इसके लिए मुखिया, शिक्षकों और अन्य जन-प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर सामूहिक प्रयास किये जायेंगे. प्रखंड के वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक निशिश कुमार ने कहा कि सामुदायिक सहभागिता के बिना इस बीमारी को जड़ से मिटाना संभव नहीं है. उन्होंने टीबी के लक्षणों और सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं, जैसे नि:शुल्क परामर्श, दवाएं और पोषण के लिए मिलने वाली आर्थिक सहायता के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने जोर देकर कहा कि जन-प्रतिनिधियों के सहयोग से ही टीबी मुक्त पंचायत का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस मौके पर संतोषी खलखो, सीएचओ योगेंद्र कुमार, बिनोद कुमार, स्थानीय प्रधानाचार्य, उप-मुखिया और पंचायत समिति सदस्य, सहिया व आंगनबाड़ी सेविका सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

