फोटो : 23 चांद 3 : पवित्र संक्रमेंट के साथ शोभायात्रा में शामिल लोग. प्रतिनिधि चंदवा. ख्रीस्त की महिमा जुबली वर्ष 2025 का भव्य समापन चंदवा पल्ली में श्रद्धा और आस्था के साथ किया गया. इस अवसर पर आयोजित पवित्र मिस्सा अनुष्ठान में मुख्य रूप में डाल्टेनगंज धर्मप्रांत के विशप थेयोदोर मास्करेनहस मौजूद थे. पवित्र मिस्सा में फा. संजय गिद्ध, फा. फबियानुस सिंदूरिया सहित लगभग 30 पुरोहितों ने सह-समर्पण किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विश्वासी शामिल हुए. जिन्होंने प्रभु यीशु में अपनी अटूट आस्था और आध्यात्मिक समर्पण व्यक्त किया. पवित्र मिस्सा के पश्चात ख्रीस्त राजा विद्यालय परिसर से पवित्र संक्रमेट के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा इंदिरा गांधी चौक, गैरेज लेन, मेन रोड और बुधबाजार होते हुए पुनः विद्यालय परिसर लौटी. जहाँ पवित्र संक्रामेंट की आराधना की गयी. इस दौरान श्रद्धालु भजनों, प्रार्थनाओं और स्तुतिगान के साथ आगे बढ़ते हुए आस्था की मिसाल पेश की. विशप थेयोदोर मास्करेनहस ने जुबली वर्ष के आध्यात्मिक महत्व के बारे में बताया. कहा कि यह वर्ष विश्वास को गहरा करने, प्रभु के निकट जाने और पवित्रता के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ने का अवसर है. उन्होंने श्रद्धालुओं से कहा कि हमारी आशा प्रभु के क्रूस में निहित है, जहां से मानवता को मुक्ति मिली है. यह क्रूस हर पल्ली में ले जाया जायेगा, ताकि सभी विश्वासी उसका दर्शन कर अपनी प्रार्थनाएं प्रभु को अर्पित कर सके. जुबली समापन समारोह में पलामू प्रमंडल के गढ़वा, कंजिया, कुण्डपानी, छिपादोहर, गारु, महुआडांड, डाल्टेनगंज, लातेहार, बालूमाथ, बरवाडीह और बड़ी खजूरी सहित विभिन्न पल्लियों से बड़ी संख्या में विश्वासी शामिल हुए. कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के सभापति स्टेफन मिंज, सुमन सुनील सोरेंग, विनय कुमार खलखो, कुलदीप लकड़ा, राजेश लकड़ा, फिलिप बागे, बसंती लकड़ा, सुषमा तिर्की, अनुपा मिंज, धवल कुजूर, महेंद्र कुजूर, संत अन्ना की सिस्टर्स तथा युवा संघ की महत्वपूर्ण और सराहनीय भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

