चंदवा़ प्रखंड में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण व परिवहन नियमों की अनदेखी को लेकर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर परिवहन विभाग की कार्रवाई तेज हो गयी है. पूरे जिले में महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की मदद से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ऑनलाइन चालान काटने की प्रक्रिया जारी है. बुधवार को चंदवा प्रखंड में परिवहन विभाग की ओर से की गयी निगरानी के दौरान 45 वाहनों को नियमों का उल्लंघन करते हुए कैमरे से पकड़ा गया. इसमें बगैर हेलमेट, बगैर सीट बेल्ट, ओवरलोडिंग जैसी विभिन्न कमियां शामिल है. उक्त वाहनों पर कुल 47 हजार रुपये का ऑनलाइन जुर्माना लगाया गया है. ऐसे वाहन मालिकों को चालान की सूचना मोबाइल पर मिलेगी. परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि यह अभियान सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने व लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है. स्पष्ट बताया कि आने वाले दिनों में यह अभियान और भी तेज होगा. साथ ही दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनकर चलने व चारपहिया चालकों से सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलाने की अपील की है. आश्रम परिसर में रक्तदान शिविर आज
चंदवा़ विहंगम योग संस्थान की पहल पर सदगुरु सदाफल देव आश्रम लुकूइयां परिसर में गुरुवार 30 अक्तूबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. उक्त जानकारी लुकूइयां आश्रम के सदस्यों ने दी. गुरुवार की सुबह दस बजे तमाम गुरु भाई-बहन के अलावे अन्य रक्तदाताओं से आश्रम परिसर पहुंचने की अपील की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

