9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दोपहर 12 बजे तक अस्पताल में नहीं पहुुंचे कोई चिकित्सक, मरीजों व परिजनों ने किया हंगामा

दोपहर 12 बजे तक अस्पताल में नहीं पहुुंचे कोई चिकित्सक, मरीजों व परिजनों ने किया हंगामा

बालूमाथ़ स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इन दिनों अव्यवस्था का आलम चरम पर है. सोमवार को यहां की अव्यवस्था के कारण इलाज कराने आये मरीजों के परिजनों से जमकर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर 12 बजे तक अस्पताल परिसर में एक भी चिकित्सक नहीं थे. यहां ओपीडी में करीब 50 से अधिक मरीज उपचार के लिए सुबह नौ बजे से चिकित्सक के आने का इंतजार कर रहे थे. दोपहर 12 बजे तक जब कोई भी चिकित्सक यहां नहीं पहुंचे तो मरीजों तथा उनके परिजनों ने यहां हंगामा शुरू कर दिया. ग्रामीण मो जावेद की माने तो मरीज और उनके परिजनों ने मिलकर अस्पताल में ताला बंद करने की कोशिश भी की. इसी बीच कुछ परिजनों ने मामले की जानकारी सांसद कालीचरण सिंह को दूरभाष पर दी. इसके बाद सांसद के निर्देश पर सांसद प्रतिनिधि प्रेम प्रसाद गुप्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. चिकित्सक डॉ अशोक कुमार से फोन पर बात की, उन्हें अस्पताल बुलाया, इसके बाद मरीजों का इलाज शुरू हो पाया. बताते चलें कि इन दिनों बालूमाथ अस्पताल में अव्यवस्था का आलम चरम पर है. न तो यहां समय पर चिकित्सक अस्पताल पहुंचते है, और ना ही स्वास्थ्य कर्मी. अस्पताल के कर्मी द्वारा ही यहां आये मरीजों को बरगलाकर बालूमाथ में चल रहे कई अवैध नर्सिंग होम व झोलाछाप चिकित्सक के पास भेजने की पुष्टि भी हो चुकी है. यहां कई क्लीनिक में अवैध तरीके से अल्ट्रासाउंड किया जा रहा है, पर कार्रवाई नहीं हो रही. प्रतिदिन गरीब-मजदूरों का दोहन हो रहा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जानकारी के बाद भी इस मामले में जिला स्वास्थ्य विभाग निष्क्रिय बना है. स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि अगर अस्पताल की व्यवस्था में सुधार नहीं होता है तो जल्ह ही अस्पताल में तालाबंद कर चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel