14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव के साथ किया एनएच जाम, ढाई घंटे यातायात प्रभावित

हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव के साथ किया एनएच जाम, ढाई घंटे यातायात प्रभावित

बालूमाथ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत भगिया गांव निवासी सोनी कुमारी (20 वर्ष) पिता सत्येंद्र राम का शव मंगलवार को जंगल में पेड़ से लटका मिला था. सोनी की मौत के बाद परिजनों ने इसे हत्या का मामला बताया था. इसी घटना को लेकर गुस्साये परिजन व ग्रामीणों ने शव के साथ रांची-चतरा मुख्य पथ को बुधवार दोपहर बाद करीब ढाई बजे से जाम कर दिया. इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम की सूचना पाकर पुलिस इंस्पेक्टर परमानंद बिरूआ, थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, बीडीओ सोमा उरांव घटनास्थल पर पहुंचे. जाम कर्ताओं से वार्ता की. लोगों ने मृतका के परिजनों को सुरक्षा व मुआवजा राशि देने की मांग की. साथ ही पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की. इसके बाद थाना प्रभारी ने परिजनों को पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने संबंधी लिखित आश्वासन दिया. इसके बाद दोपहर ढाई बजे से लगा जाम शाम करीब पांच बजे समाप्त हो पाया. इस दौरान करीब ढाई घंटे तक सड़क जाम रहा. परिजनों ने कहा कि जिस हालत में सोनी का शव मिला है, उसे देखकर यह प्रतीत हो रहा है कि साजिश के तहत उसकी हत्या की गयी है. मृतका के चाचा अर्जुन राम ने थाना को लिखित आवेदन में बताया है कि सोनी छठ घाट के लिए मंगलवार तड़के निकली थी. इसके बाद ही उसके साथ कुछ हुआ है. साक्ष्य छिपाने के लिए उसके शव को पेड़ में लटकाया गया है. आवेदन में गांव के ही दीपक यादव पिता लक्ष्मण यादव पर लड़की के मोबाइल नंबर पर बार-बार फोन करने का आरोप लगाया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस सारे पहलुओं पर जांच कर रही है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel