8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यीशु मसीह के प्रेम, क्षमा और शांति का संदेश अपनाने की जरूरत : फादर

यीशु मसीह के प्रेम, क्षमा और शांति का संदेश अपनाने की जरूरत : फादर

बरवाडीह ़ प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में मसीही समुदाय ने प्रभु यीशु मसीह का जन्मोत्सव (क्रिसमस) पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया. इस मौके पर कैथोलिक चर्च, यूनियन चर्च, छिपादोहार स्थित संत मरियम चर्च और मोरवाई चर्च को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. बुधवार मध्यरात्रि को मुख्य कैथोलिक चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ. पल्ली पुरोहित फादर राजेश बारला के नेतृत्व में श्रद्धालुओं ने गीतों के माध्यम से प्रभु यीशु को याद किया. कोलकाता से आये फादर कॉस्टेंट टोप्पो और बेंगलुरु के मुख्य फादर ने प्रभु के त्याग और बलिदान का संदेश साझा किया. शांति और क्षमा का संदेश दिया़ श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए फादर ने कहा, यीशु मसीह ने प्रेम, क्षमा और शांति का मार्ग दिखाया है. क्रिसमस केवल उत्सव नहीं, बल्कि उनके मूल्यों को जीवन में उतारने और दूसरों की सेवा करने की प्रेरणा है. प्रार्थना के बाद केक काटकर खुशियां बांटी गयीं. गुरुवार को भी जारी रही रौनक : गुरुवार सुबह से ही चर्चों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने कैंडल जलाकर प्रार्थना की और एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी. इस पावन अवसर पर फादर जोशी, फादर जॉर्ज, फादर केविन, फादर केबी, विक्टर केरकेट्टा, मनोज बेक, सुनीता टोप्पो, सिपरियन मिंज, सैमुअल बारला, दीपा बारा, ईमेल तुर्की, जॉन मिंज, राजेश एक्का सहित काफी संख्या में मसीही धर्मावलंबी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel