18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुस्लिम समाज ने दिशोम गुरुजी को दी श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री को दी सांत्वना

झारखंड आंदोलन के प्रणेता सह दिशोम गुरू शिबू सोरेन के निधन के बाद शुक्रवार को रांची, बालूमाथ, हजारीबाग, हेरहंज, बारियातू, चतरा सहित अन्य स्थान से मुस्लिम समाज का एक प्रतिनिधिमंडल नेमरा गांव पहुंचा.

हेरहंज/बारियातू. झारखंड आंदोलन के प्रणेता सह दिशोम गुरू शिबू सोरेन के निधन के बाद शुक्रवार को रांची, बालूमाथ, हजारीबाग, हेरहंज, बारियातू, चतरा सहित अन्य स्थान से मुस्लिम समाज का एक प्रतिनिधिमंडल नेमरा गांव पहुंचा. इसका नेतृत्व झामुमो नेता जुनैद अनवर कर रहे थे. नेमरा गांव पहुंचकर लोगों ने दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि दी. प्रतिनिधिमंडल ने गुरुजी के सामाजिक योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने जीवन भर आदिवासियों, अल्पसंख्यकों व वंचितों की आवाज बुलंद की. कहा कि गुरुजी की जिंदगी एक मिसाल थी. जिसने समाज के हर वर्ग को जोड़ा था. समाज में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता, उनकी विरासत को आगे बढ़ाना अब हम सबकी जिम्मेदारी है. इस दौरान प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिला. इस कठिन समय में पूरी हमदर्दी जतायी. मौके पर मौलानाओं ने विशेष दुआ मांगी. मुख्यमंत्री व उनके परिवार को सब्र व हिम्मत अता फरमाने की दुआ कबूल की. प्रतिनिधिमंडल में मुफ्ती शाहबाज, मौलाना जियाउल्लाह, कारी मोहम्मद अली, मौलाना जुबैर, मौलाना अब्दुल वाजिद चतुर्वेदी, मौलाना रिजवान दानिश, हाफिज आरिफ हुसैन, हाफिज डॉ. दानिश अयाज व डॉ. तारिक हुसैन (महासचिव, अंजुमन इस्लामिया) समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel