फोटो : 22 चांद 6 : पंचनामा करती पुलिस. प्रतिनिधि बालूमाथ. स्थानीय वन विभाग कार्यालय में कार्यरत की नाबालिग ने शनिवार को वन विभाग कॉलोनी परिसर में बने क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. नाबालिग की मौत के बाद मां व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इध घटना की सूचना के बाद पुलिस ने पंचनामा के बाद शव जब्त कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया था. घटना के संबंध में मृतका की बड़ी बहन रोहिणी रवि ने बताया कि उसकी छोटी बहन को लातेहार निवासी सूरज कुमार गुप्ता ने अपने प्यार में फंसा लिया था. कुछ दिन पूर्व दोनों ने भागकर मंदिर में शादी भी कर ली थी. इसके बाद पुलिस दोनों को पकड़कर बालूमाथ थाना लायी. समझौता करा दोनों को छोड़ दिया. रोहिणी ने बताया कि उसकी बहन बार-बार सूरज के पास जाने देने की बात कहती थी, पर लड़का उससे बात करने को तैयार नहीं हुआ. बताया कि लड़का के मामा का घर बालूमाथ में है. मेरे पिता ने थाना में सूरज कुमार गुप्ता कर बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया था. पर थाना लाकर समझौता कर छोड़ दिया गया था. परिजनों ने न्यास की मांग की है. इधर इस संबंध में थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने कहा कि दोनों के परिजन की सहमति के बाद ही सुलहनामा कराया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

