हेरहंज ़ प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत कराने को लेकर विधायक प्रतिनिधि देवनंदन प्रसाद ने लातेहार सिविल सर्जन राजमोहन खलको से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने हेरहंज अस्पताल की व्यवस्था की जानकरी सीएस को दी. यहां प्रतिदिन एक चिकित्सक की उपस्थिति अनिवार्य कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा. इन्होंने आवेदन में कहा है कि हेरहंज प्रखंड जिला का सुदूरवर्ती प्रखंड है. यहां के लोग बालूमाथ सीएचसी पर निर्भर हैं. यहां संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कई जीवन रक्षक दवाईयां उपलब्ध नहीं रहती. गर्भवती महिलाओं को भी काफी परेशानी होती है. छोटी बीमारी को लेकर भी बालूमाथ व सदर अस्पताल लातेहार जाना मजबूरी है. उन्होंने यहां एक चिकित्सक के पदस्थापन्न की मांग की है. साथ ही यहां स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या बढ़ाने की मांग की गयी है. विधायक प्रतिनिधि की मांग पर सीएस ने इस दिशा में पहल करने का आश्वासन दिया है. सभी कार्डधारकों को समय पर राशन देने का निर्देश
बरवाडीह. प्रखंड कार्यालय सभागार में नये प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड के जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की समीक्षा बैठक हुई. इसमें प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी ने सभी दुकानदारों को निर्देश दिया कि सभी कार्डधारकों को समय पर राशन वितरण करना सुनिश्चित करें. प्रत्येक माह में एक से 20 तारीख तक सभी कार्डधारकों को आवश्यक रूप से राशन वितरण करें. प्रभारी एमओ ने दुकानदारों को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से एक वर्ष से अधिक समय तक राशन नहीं उठाव करने वाले कार्डधारकों का डोर टू डोर जाकर राशन नहीं उठाव करने के कारणों जानकारी लेते हुए कार्डधारकों को नियमित रूप से राशन उठाव के लिए प्रेरित करें. बैठक में महेंद्र प्रसाद, शिव कुमार जायसवाल, उमेश प्रसाद, ज्वाला प्रसाद, मुरारी लाल, इकबाल सिंह, कुलदीप सिंह, बबलू प्रसाद, यमुना सिंह, बसंत सिंह, राम प्रताप तिवारी, अशोक राम समेत सभी दुकानदार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

