बारियातू. अमरवाडीह पंचायत के चेडरा गांव स्थित महुआटांड़ टोला में नवनिर्मित हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सात दिनी श्री मारुति नंदन महायज्ञ का समापन पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया. इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. यज्ञ स्थल पर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. यज्ञाचार्य श्रीश्री 108 महंत रवींद्रनाथ पांडेय के नेतृत्व में सभी विधि विधान संपन्न किये गये. पूर्णाहुति कार्यक्रम के दौरान चतरा सांसद कालीचरण सिंह भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि धर्म व आस्था हमारी संस्कृति की आत्मा है. सफल आयोजन के लिए यज्ञ समिति व समस्त ग्रामवासियों को बधाई दी. मौके पर जिला परिषद सदस्य रमेश राम, मुखिया सुशीला देवी, पूर्व मुखिया राजेंद्र उरांव, भाजपा मंडल अध्यक्ष लव कुमार सिंह, सतेंद्र कुमार सिंह, विजय यादव, अरविंद यादव, हरि साव, कुलेश्वर गंझू, दिलीप प्रजापति समेत यज्ञ समिति के अध्यक्ष संतोष यादव, उपाध्यक्ष विनेश्वर यादव, सचिव बंसी यादव, कोषाध्यक्ष महेश यादव व अन्य सदस्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है