12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विशेष शिविर में बच्चों व आदिम जनजाति परिवारों का आधार कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें : उपायुक्त

विशेष शिविर में बच्चों व आदिम जनजाति परिवारों का आधार कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें : उपायुक्त

लातेहार ़ उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. इसमें विभिन्न विभागों के कार्य प्रगति और संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं की विस्तृत समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा के क्रम में शिक्षा विभाग से बच्चों के बैंक खाता खोलने के लिए आधार निर्माण कार्य की स्थिति की जानकारी ली. इस पर बताया गया कि आधार निर्माण को लेकर जन्म प्रमाण पत्र आवश्यक है. इसके लिए संबंधित पंचायत सेवक, संकुल साधन सेवी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी और प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को टैग किया गया है. उपायुक्त ने सभी बीडीओ, जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया कि 18 नवंबर से शुरू होने वाले विशेष शिविरों में स्कूली और आंगनबाड़ी बच्चों का आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र और आयुष्मान कार्ड बनाकर 10 दिसंबर तक शत-प्रतिशत आच्छादन सुनिश्चित करें. उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को भी निर्देश दिया कि शिविरों में आदिम जनजाति समुदाय का आधार कार्ड और ई-केवाईसी कार्य 100 प्रतिशत पूरा हो. साथ ही यह सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी आदिम जनजाति परिवार सरकारी योजनाओं और आवश्यक सेवाओं के लाभ से वंचित न रहे. बैठक में शिक्षा, आपूर्ति, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, पेयजल एवं स्वच्छता, ग्रामीण विकास, विद्युत आपूर्ति, नगर पंचायत, सामाजिक सुरक्षा समेत कई विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. बैठक में उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, सिविल सर्जन डॉ राजमोहन खलखो, अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक व बिपिन कुमार दुबे, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्रेयांश, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम समेत सभी बीडीओ और सीओ उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel