11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अधिक से अधिक लोगों का आभा कार्ड बनायें

अधिक से अधिक लोगों का आभा कार्ड बनायें

लातेहार ़ जिला मुख्यालय के होटल हिल्स में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन अंतर्गत आभा कार्ड, एचपीआर, एचएफआर बनाने एवं इसके महत्व पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ राजमोहन खलखो व सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अखिलेशवर प्रसाद ने संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर किया. एक दिवसीय प्रशिक्षण में सभी प्रखंडों के चिकित्सा पदाधिकारी, बीपीएम, आयुष्मान मित्र व प्राइवेट हॉस्पिटल संचालकों ने भाग लिया. इस दौरान अधिक से अधिक लोगों का आभा कार्ड बनाने के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी. इसका उद्देश्य जिले के हर अंतिम व्यक्ति तक भारत सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान डिजिटल भारत कार्यक्रम से जोड़ कर गंभीर बीमारी से ग्रस्त आमजनों का इलाज में मदद पहुंचा कर लाभान्वित किया जा सकें. सरकार द्वारा अब सभी अस्पतालों का डिजिटलीकरण किया जा रहा है. जिससे मरीजों को अपना पुराना पर्चा लेकर चलने की आवश्कता नहीं होगी. प्रशिक्षण कार्यक्रम में हरेंद्र कुमार दास, रविकांत रवि व जिला कोऑर्डिनेटर मिनी रानी द्वारा सभी लोगों को विशेष रूप से आभा कार्ड, एचपीआर, एचएफआर, एचएमआइएस मॉड्यूल एवं हेम 2.0 के बारे में जानकारी दी गयी. मौके पर डॉ रूद्र देव बर्मन (नोडल एबीडीएम), डॉ मार्श टोप्पो, डॉ राजेश कुमार समेत चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel