20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रभु यीशु का जन्म मानव कल्याण व शांति के लिए हुआ है :फादर जोसेफ एक्का

प्रभु यीशु का जन्म मानव कल्याण व शांति के लिए हुआ है :फादर जोसेफ एक्का

चंदवा़ बुधवार की मध्य रात्रि जैसे ही गिरजाघर का घंटा बजा, लोग प्रभु यीशु की जय जयकार करने लगे. पूरे गिरजाघर में जय-जयकार गूंज उठा. स्थानीय कैथोलिक आश्रम परिसर में भी उमंग छा गया. मसीही समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को बधाइयां दीं. गले मिले, केक काटकर प्रभु के आगमन का इजहार किया. इस दौरान लोगों ने गीत भी गाये. इस दौरान फादर फेबियानुस सिंदुरिया के नेतृत्व में विशेष मिस्सा पूजा अनुष्ठान संपन्न हुआ. इसमें फादर मार्सेल, फादर सेल्सटीन डुंगडुंग, फादर जोसेफ पंतलड़ी मौजूद थे. फादर सिंदुरिया के नेतृत्व में बाइबल चालिसा का पाठ किया गया. लोगों को पाप से दूर रहने व शांति का मार्ग अपनाने का संदेश दिया गया. इस अवसर पर फादर जोसेफ एक्का ने कहा कि प्रभु यीशु का जन्म मानव कल्याण व शांति के लिए हुआ है. प्रभु यीशु का जीवन हमें अपने भीतर की बुराइयां, लोभ, लालच व ईर्ष्या को त्यागकर सच्चाई की मार्ग पर चलने की सीख देता है. उनके बताये मार्ग पर चलकर ही दुनिया में प्रेम, सद्भावना व शांति संभव है. इधर, क्रिसमस को लेकर विश्वासियों का उत्साह चरम पर है. त्योहार को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गयी है. स्थानीय गिरजाघर व चर्च में कई दिनों से विशेष तैयारियां की जा रही थी. कैथोलिक आश्रम को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया है. लोगों ने अपने घरों में भी आकर्षक चरनी सजायी है. गुरुवार सुबह विशेष मिस्सा अनुष्ठान किया जायेगा. इस दौरान काफी संख्या में मसीही समुदाय के लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel