चंदवा़ धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को धूमधाम से मनायी गयी. यहां स्थापित बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर बीडीओ सोमा उरांव, सीओ बालेश्वर राम समेत अन्य अधिकारी व आमजनों ने माल्यार्पण कर नमन किया. उनकी शहादत को याद किया. सीओ ने कहा कि भगवान बिरसा देश की आजादी के लिए शहीद हुए. उनके अदम्य साहस के कारण ही उन्हें धरती आबा के नाम से जाना जाता है. उन्होंने आजादी के आंदोलन व लड़ाई को धारदार बनाया. कहा कि राज्य अपनी 25वीं वर्षगांठ मना रहा है. आम लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए प्रशासन संकल्पित है. मौके पर मनरेगा एइ दिनेश कुमार सिंह, बीपीओ केतन गुप्ता, अनिल होरो, रघु प्रजापति, राजीव रंजन, गोलू कुमार, चीकू कुमार, नरेश यादव, सोनू कुमार समेत प्रखंड व अंचल कर्मी मौजूद थे. बसपा ने शोभायात्रा निकाली
लातेहार. धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर बहुजन समाज पार्टी ने जिला मुख्यायलय में शोभा यात्रा निकाली. शोभा यात्रा चंदनडीह पार्क से निकल कर मेन रोड पहुंची. शोभा यात्रा में बिरसा मुंडा अमर रहे जैसे नारे लगाये गये. मौके पर बसपा के प्रदेश प्रभारी एनपी अहिरवार, रामचंद्र त्यागी, जिला अध्यक्ष हरदयाल सिंह, मुनेश्वर राम, प्रकाश रविदास, जीतन राम व संजय राम समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

