लातेहार ़ धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती तथा झारखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती पर शहर के टाउन हॉल में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल एवं जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री सिंह ने जिले वासियों को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती एवं राज्योत्सव की बधाई व शुभकामना देते हुए कहा कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा आदिवासी अस्मिता, संघर्ष और सामाजिक न्याय के अमर प्रतीक हैं. उनकी जयंती पर आयोजित विकास मेला जनता को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने और उन्हें योजनाओं का सीधा लाभ प्रदान करने का प्रभावी माध्यम है. आगे उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा एवं राज्य स्थापना दिवस के मौके पर हम सभी जिले के विकास में अपना योगदान देने का संकल्प लें. उपायुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि आज गौरव का दिन है कि आज हम सभी झारखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस को मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि 15 नवबंर को भारत देश के 28वें राज्य के रूप में झारखंड राज्य का गठन हुआ था. उपायुक्त ने जिले में किये जा रहे प्रमुख विकासात्मक कार्यों एवं उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी़ डीडीसी सैय्यद रियाज अहमद ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा के कार्य एवं उनका बलिदान हमारे लिए प्रेरणास्रोत है. इस दौरान झारखंड आंदोलनकारियों के योगदान को नमन करते हुए उन्हें शाल और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अधिकारियों ने स्वैच्छिक रक्तदान कर जिले में सुरक्षित रक्त उपलब्धता के लिए प्रेरणादायक संदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

