लातेहार ़ भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती पर भाजपा जनजातीय गौरव दिवस मना रही है. न्यू परिसदन भवन में भाजपा ने प्रेस वार्ता आयोजित कर कई जानकारी दी है. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सन्नी टोप्पो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा न केवल झारखंड बल्कि पूरे देश के आदिवासी समाज के प्रेरणास्रोत हैं. जिन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ संघर्ष कर समाज को नयी दिशा दी. श्री टोप्पो ने कहा कि आदिवासी समुदाय के कई वीर सपूत सिद्धो-कान्हू, चांद-भैरव, तिलका मांझी और फूलो-झानो ने अपने स्वाभिमान की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है. उन्होंने जनजातीय समाज से आह्वान किया कि वे अपने महान नायकों के आदर्शों को अपनाकर समाज के विकास में योगदान दें. उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को जिले के वीर सपूतों के स्मारक की साफ-सफाई कर 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती धूमधाम से मनायी जायेगी. मौके पर जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, उपाध्यक्ष राकेश दूबे, महामंत्री अमलेश सिंह व वंशी यादव, मीडिया प्रभारी मुकेश पांडेय, विष्णु गुप्ता, राजीव रंजन पांडेय, सुरेश उरांव, धीरेंद्र शुक्ला, आंनद सिंह, प्रमोद प्रसाद व प्रकाश कुमार समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

