चंदवा़ झारखंड खाद्य सार्वजनिक वितरण विभाग के अवर सचिव लालो कुशवाहा शनिवार को चंदवा प्रखंड पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रखंड कार्यालय स्थित गोदाम व बोदा पंचायत के कुछ जविप्र दुकान का निरीक्षण भी किया. कई दिशा-निर्देश भी दिये. इस दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रवण कुमार मौजूद थे. सबसे पहले अवर सचिव प्रखंड कार्यालय स्थित खाद्यान्न गोदाम पहुंचे. गोदाम में खाद्यान्न भंडारण की व्यवस्था, उठाव, परिवहन रजिस्टर व गुणवत्ता संबंधी मानकों की जांच की. गोदाम प्रबंधक से कई सवाल भी किये. गोदाम में खाद्यान्न का सुरक्षित भंडारण, समय पर उठाव व वितरण, श्रृंखला को पारदर्शी व सुचारू बनाने का निर्देश दिया. स्पष्ट कहा कि किसी भी परिस्थिति में अनाज की क्षति या अनियमितता न हो. इसके बाद अधिकारी सदल-बल बोदा पंचायत के लालू प्रसाद के जविप्र दुकान पहुंचे. यहां स्टॉक रजिस्टर, वितरण रजिस्टर, पॉश मशीन, सूची व दुकान पर प्रदर्शित सूचना पट्ट की जांच की. सभी वजन व अनाज मिलने की जानकारी ली. दुकानदार से स्पष्ट कहा कि जविप्र व्यवस्था गरीब व जरूरतमंद परिवार की जीवनरेखा है. इसमें लापरवाही बर्दास्त नहीं है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी को भी जिम्मेदार बने रहने की बात कही. इस दौरान प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी चंदन कुमार, गोदाम प्रबंधक पवन कुमार, ऑपरेटर संजय कुमार समेत अन्य विभागीय अधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

