लातेहार. झारखंड की लातेहार पुलिस को आज शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीपीसी के सबजोनल कमांडर कुलदीप मेहता उर्फ बिकेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ये जानकारी एसपी अंजनी अंजन ने दी. उन्होंने बताया कि ये नक्सली पहले भाकपा माओवादी में शामिल था. सरेंडर करने के सालभर बाद ये जेल से निकला और टीपीसी में शामिल हो गया. लातेहार व बालूमाथ थाने में इसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं.
लातेहार और बालूमाथ थाने में कई मामले दर्ज
लातेहार पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीपीसी के सबजोनल कमांडर कुलदीप मेहता उर्फ बिकेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसपी अंजनी अंजन ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि नक्सली कुलदीप के खिलाफ लातेहार और बालूमाथ थाने में कई मामले दर्ज हैं. पुलिस को इसकी तलाश थी.
पहले भाकपा माओवादी में था एक्टिव
एसपी अंजनी अंजन ने जानकारी दी है कि कुलदीप पूर्व में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी में था. वर्ष 2016 में उसने सरेंडर किया था. एक साल बाद जेल से निकला और 2022 में टीपीसी के रौशन के संपर्क में आकर नक्सली संगठन टीपीसी में शामिल हो गया था. पुलिस को इसकी तलाश थी. आखिरकार पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया.