28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: जामताड़ा में पूर्व बैंक मैनेजर अखिलेश कुमार सहित तीन पर गबन का मामला दर्ज

Jharkhand Breaking News: जामताड़ा में भारतीय स्टेट बैंक के बिंदापाथर शाखा के पूर्व शाखा प्रबंधक अखिलेश कुमार सहित तीन पर 7 लाख 56 हजार 500 रुपये गबन करने का मामला वर्तमान शाखा प्रबंधक ने बिंदापाथर थाने में दर्ज कराया है. रांची के सांसद संजय सेठ ने आज शुक्रवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस क्रम में सांसद ने उन्हें हाल की गतिविधियों से अवगत कराया. झारखंड की सभी छोटी-बड़ी खबरों के लिए बने रहें प्रभात खबर के साथ...

लाइव अपडेट

पूर्व बैंक मैनेजर अखिलेश कुमार सहित तीन पर गबन का मामला दर्ज

जामताड़ा, उमेश कुमार. भारतीय स्टेट बैंक के बिंदापाथर शाखा के पूर्व शाखा प्रबंधक अखिलेश कुमार सहित तीन पर 7 लाख 56 हजार 500 रुपये गबन करने का मामला वर्तमान शाखा प्रबंधक ने बिंदापाथर थाने में दर्ज कराया है. एसबीआई के शाखा प्रबंधक मुकेश प्रसाद के आवेदन पर बिंदापाथर थाने में थाना कांड संख्या 16/2023 अंकित करते हुए भादवि की धारा 409, 420 एवं 34 के तहत बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक अखिलेश कुमार, कैशियर परमेश्वर उरांव व एटीएम केयर टेकर रंजीत मंडल को रुपये गबन का आरोपित बनाया है.

जैप-5 के 40 पुलिसकर्मियों को फूड प्वाइजनिंग, 18 पुलिसकर्मी एडमिट

देवघर, आशीष कुंदन. जैप-5 की बी कंपनी मेस में पुलिसकर्मियों ने गुरुवार रात को रोटी, सेवई व आलू की सब्जी खायी. इसके कुछ ही देर बाद करीब 40 पुलिसकर्मियों को पेट में दर्द के साथ दस्त शुरू हो गयी. पहले कैंप में ही उनलोगों को दवा देकर देखा गया, किंतु स्थिति नहीं संभली तो करीब 26 पुलिसकर्मियों को देर रात ढाई बजे के बाद सदर अस्पताल लाया गया. इनमें से कई पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार कर दवा देकर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी, किंतु गंभीर हालत वाले 18 पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कर स्लाइन चढ़ायी गयी.

बीआईटी लालपुर में ई-वेस्ट मैनेजमेंट पर प्रतियोगिता, विजेता हुए पुरस्कृत

रांची: बीआईटी मेसरा एक्सटेंशन सेंटर लालपुर में शुक्रवार को ई-वेस्ट मैनेजमेंट विषय पर पोस्टर और मॉडल प्रतियोगिताओं आयोजित की गयी. रांची नगर निगम और हुलादेक रीसाइक्लिंग कंपनी, कोलकाता ने ई-वेस्ट और पर्यावरण संरक्षण के विषयों पर प्रकाश डाला. रांची में सबसे पहले बीआईटी लालपुर के द्वारा इस विषय पर पहल की गयी है. रांची नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि इस पहल को वे बीआईटी लालपुर के साथ मिलकर एक मॉडल के रूप में आगे बढ़ाएंगे. प्रतियोगिता के विजेताओ को रांची नगर निगम और हुलादेक के द्वारा पुरस्कृत किया गया. बीआईटी लालपुर की डायरेक्टर डॉ वंदना भट्टाचार्जी और रांची नगर निगम के शहर प्रबंधक रुपेश रंजन व सहायक पब्लिक हेल्थ ऑफिसर किरण कुमारी समेत अन्य मौजूद थे. कार्यक्रम के संयोजक डॉ आशुतोष मिश्रा और विद्यार्थियों में अरुणिमा, शिवम, पूजा, ज़ाहिद, सिमरन, उल्लेख और अर्चिता ने हिस्सा लिया.

पीएम मोदी से मिले सांसद संजय सेठ, सांसद खेल महोत्सव, टॉय बैंक व बुक बैंक की पीएम ने की तारीफ

रांची : रांची के सांसद संजय सेठ ने आज शुक्रवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात के क्रम में सांसद ने उन्हें हाल की गतिविधियों से अवगत कराया. सांसद ने परीक्षा पे चर्चा से पूर्व बच्चों के लिए हुई ड्राइंग प्रतियोगिता से अवगत कराते हुए पुरस्कृत पेंटिंग्स को प्रधानमंत्री को दिखाया. प्रधानमंत्री ने बच्चों के द्वारा की गयी पेंटिंग्स की खूब सराहना की.

सीएम हेमंत सोरेन ने किया झारनियोजन पोर्टल का उद्घाटन

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के स्थानीय उम्मीदवारों के नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमवाली 2022 के क्रियान्वयन को लेकर झारनियोजन पोर्टल का उद्घाटन किया.

लातेहार में टीपीसी का सब जोनल कमांडर गिरफ्तार

लातेहार. टीपीसी का सब जोनल कमांडर कुलदीप मेहता उर्फ बिकेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसपी अंजनि अंजन ने यह जानकारी दी है. एसपी ने बताया की कुलदीप पूर्व मे मावो वादी संगठन मे था. वर्ष 2016 मे सरेंडर किया था. एक साल के बाद जेल से निकला और 2022 मे टीपीसी के रौशन के संपर्क मे आकर संगठन मे शामिल हो गया था. कुलदीप के खिलाफ लातेहार और बालु बालुमाथ थाना मे कई मामले दर्ज है.

बारियातू में एक युवती का शव बरामद, जांच जारी

बारियातू : शुक्रवार की अहले सुबह साल्वे पंचायत अंतर्गत एनएच-99 स्थित बरनी गांव के समीप सड़क किनारे अर्धनग्न अवस्था में एक युवती का शव बरामद किया है. इस संबंध में थाना प्रभारी मुकेश कुमार चौधरी ने बताया कि बारियातू पुलिस शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे पेट्रोलिंग के दौरान सड़क किनारे पुल के समीप एक युवती का शव बरामद किया है. युवती की उम्र करीब 18-20 वर्ष के आस पास है. पुलिस की माने तो प्रथम दृष्टया देखने पर यह प्रतीत हो रहा है कि घटना को कहीं और अंजाम दिया गया है. इसके बाद शव को यहां फेंक दिया गया है.

जमशेदपुर में अप्राकृतिक यौनाचार मामले में सीजीपीसी के पूर्व प्रधान गिरफ्तार

जमशेदपुर कदवा थाना में दर्ज अप्राकृतिक यौनाचार के मामले में आरोपी रहे सीजीपीसी के पूर्व प्रधान गुरमुख सिंह मुखिया गिरफ्तार हो गया है. सिदगोड़ा थाना अंतर्गत मर्सी अस्पताल में 2 दिनों से वह अपना इलाज करा रहा था. पिछले दिनों उसने कोर्ट में याचिका दायर की थी जो खारिज हो गई थी. इस मामले में उसके घर की कुर्की का भी आदेश निकल चुका था. कदमा थाना में गुरमुख सिंह मुख्य के खिलाफ 4 नवंबर 2022 को मामला दर्ज किया गया था.

सरायकेला में हिस्ट्रीशीटर अपराधी को भेजा जेल, गोली और मैगजीन बरामद

सरायकेला: कपाली पुलिस ने रमजान अंसारी उर्फ बड़का नामक हिस्ट्रीशीटर अपराधी को गोली और मैगजीन के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्त में आया अपराधी पूर्व में भी तीन बार जेल जा चुका है. कपाली ओपी प्रभारी सुनील कुमार भोक्ता ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि अपराधी रमजान अंसारी क्षेत्र में सक्रिय है. जिसके बाद पुलिस ने छापामारी दल का गठन करते हुए आरोपी को दबिश देते हुए गिरफ्तार किया.

Jharkhand Breaking News: जामताड़ा में पूर्व बैंक मैनेजर अखिलेश कुमार सहित तीन पर गबन का मामला दर्ज
Jharkhand breaking news: जामताड़ा में पूर्व बैंक मैनेजर अखिलेश कुमार सहित तीन पर गबन का मामला दर्ज 1

गुमला में धान कूटने वाले मशीन की चपेट में आने से महिला का सर धड़ से अलग

गुमला के घाघरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला धान कूटने वाले मशीन की चपेट में आ गई. जिससे महिला का सर धड़ से अलग हो गया है. बताया जा रहा है कि महिला टोटाम्बी केंदटोली गांव की रहने वाली है. वह गांव के ही धान कूटने वाले मशीन को बुलाकर घर के बाहर धान कुटवा रही थी. इसी दौरान नैहरी का दुपट्टा मशीन के चक्की में फंस गया और नैहरी का सर धड़ से अलग हो गया.

सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र जारी है. आज सदन शुरू होने से पहले भाजपा विधायकों ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विधानसभा परिसर में हंगामा किया. सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है.

नामकुम के केतारी बगान में चली गोली

रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के केतारी बगान शिव मंदिर के समीप गोली चली है. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद में कई राउंड गोली चली है. पुलिस मौके पर मौजूद है.

झारनियोजन पोर्टल का शुभारंभ आज

निजी क्षेत्रों में 75 प्रतिशत रोजगार स्थानीय को देने के लिए झारनियोजन पोर्टल तैयार हो गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा 17 मार्च को दिन के चार बजे झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में झारनियोजन पोर्टल का शुभारंभ किया जा रहा है. श्रम नियोजन, प्रशिक्षण व कौशल विकास विभाग के jharniyojan.jharkhand. gov.in पोर्टल के माध्यम से सरकार नियोक्ता व रोजगार ढूंढ रहे अभ्यर्थियों को एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है. इस पोर्टल पर नियोक्ता अपने व्यवसाय व उससे संबंधित मानव बल के बारे में जानकारी साझा कर सकते हैं. साथ ही रिक्तियां भी निकाल सकेंगे. वहीं रोजगार के लिए इच्छुक अभ्यर्थी खुद को रजिस्टर कर अपना आवेदन भी भर सकेंगे.

पश्चिमी सिंहभूम के सोनुआ बाजार में लगी भीषण आग, तीन दुकानें जलकर खाक

पश्चिमी सिंहभूम के सोनुआ बाजार में स्थित तीन दुकानों में आग लग गई. इस दौरान दो चप्पल व एक मोटर पार्ट्स दुकान समेत तीन दुकान जलकर खाक हो गया. गुरुवार की देर रात करीब बारह बजे की घटना है. घटना की सूचना मिलने पर तुरंत थाना प्रभारी सोहन लाल बाजार पहुंचे. अग्निशमन की की मदद से करीब दो घंटे बाद आग बुझी.

Jharkhand Breaking News: जामताड़ा में पूर्व बैंक मैनेजर अखिलेश कुमार सहित तीन पर गबन का मामला दर्ज
Jharkhand breaking news: जामताड़ा में पूर्व बैंक मैनेजर अखिलेश कुमार सहित तीन पर गबन का मामला दर्ज 2

गिरिडीह में अवैध बालू तस्करी के खिलाफ जिला टास्क फोर्स की टीम ने मारा छापा, 3 ट्रैक्टर जब्त

गिरिडीह. उसरी नदी से बड़े पैमाने पर हो रही बालू तस्करी के खिलाफ जिला टास्क फोर्स की टीम ने आज सुबह छापेमारी की. छापेमारी का नेतृत्व एसडीएम विशालदीप खलखो कर रहे थे. अहले सुबह टास्क फोर्स की टीम मुफस्सिल थाना इलाके के झरियागादी पहुंची, जहां उसरी नदी में अवैध रुप से बालू का उठाव करते हुए 3 ट्रैक्टर को जप्त किया.

नियोजन नीति पर सीएम सदन में रखेंगे बात

कैबिनेट से पारित 2016 से पूर्व की नियोजन नीति के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी बातें रखेंगे. वह सरकार का पक्ष सदन को बतायेंगे. होली अवकाश के बाद सदन में पिछले तीन दिनों से इसको लेकर गतिरोध बना हुआ था. विपक्षी भाजपा और आजसू के विधायक इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सदन में वक्तव्य देने की मांग पर अड़े थे.

एटक का राज्य सम्मेलन आज से

रांची. अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) का तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन 17 मार्च को शुरू होगा. समापन 19 मार्च को होगा. संगठन के उप महासचिव लखन लाल महतो ने बताया कि सम्मेलन बोकारो स्टील सिटी सेक्टर -3 में होगा. इस सम्मेलन में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव अमरजीत कौर मुख्य वक्ता के रूप में भाग लेगी. सम्मेलन का उदघाटन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंन्द्र कुमार करेगे,

राजस्व उप निरीक्षक के खिलाफ आरोप गठित

रांची. एसीबी के विशेष न्यायाधीश प्रकाश झा की अदालत ने रिश्वत मामले के आरोपी सिमडेगा के तत्कालीन राजस्व उप निरीक्षक संजीवन बड़ाइक के खिलाफ आरोप गठन के बिंदु पर सुनवाई की. सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने आरोप गठित किया. उनके खिलाफ जमीन की ऑनलाइन रसीद निर्गत करने के नाम पर 10 हजार रुपये की मांग की थी. एसीबी की टीम ने संजीवन बड़ाईक को 13 अगस्त 2020 को पांच हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया था.

रांची-गोड्डा ट्रेन के समय सारिणी में परिवर्तन

रांची. रांची रेल मंडल से चलने वाली रांची-गोड्डा ट्रेन के समय सारिणी में परिवर्तन किया गया है. ट्रेन संख्या 18603 रांची-गोड्डा त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 20 मार्च से रांची स्टेशन से दोपहर 3.00 बजे के स्थान पर 3.15 बजे प्रस्थान करेगी. वहीं ट्रेन संख्या 18185 टाटानगर-गोड्डा साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 21 मार्च से टाटानगर स्टेशन से दोपहर 2.00 बजे के स्थान पर दोपहर 2.25 बजे प्रस्थान करेगी तथा मुरी आगमन शाम 4.15 बजे के स्थान पर 4.20 बजे एवं मुरी प्रस्थान शाम 4.20 बजे के स्थान पर शाम 4.25 बजे होगा. अन्य स्टेशनों पर ट्रेन की समय सारिणी पूर्ववत रहेगी.

हटिया-दुर्ग-हटिया स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार

ट्रेन संख्या 08185/08186 हटिया-दुर्ग-हटिया के बीच द्वि साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. ट्रेन संख्या 08185 हटिया-दुर्ग द्वि साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 04 अप्रैल से 27 जुलाई तक हर मंगलवार एवं गुरुवार को हटिया से प्रस्थान करेगी. वहीं ट्रेन संख्या 08186 दुर्ग-हटिया द्वि साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 05 अप्रैल से 28 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को दुर्ग से प्रस्थान करेगी.

राजीव लोचन बक्शी पीआरडी के विशेष सचिव बने

रांची. पीआरडी के निदेशक आइएफएस अधिकारी राजीव लोचन बक्शी को पीआरडी का विशेष सचिव बनाया गया है. उन्हें पीआरडी निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. इस बाबत कार्मिक विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

चाईबासा एसपी को सरायकेला एसपी का प्रभार

चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर को सरायकेला एसपी का प्रभार दिया गया है. सरायकेला एसपी आनंद प्रकाश आइपीएस इंडक्शन ट्रेनिंग कोर्स के लिए नेशनल पुलिस अकादमी हैदराबाद गये हैं. उनके वापस आने तक श्री शेखर सरायकेला एसपी के प्रभार में रहेंगे. गृह विभाग से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गयी है. इससे पूर्व जमशेदपुर रेल एसपी ऋषभ झा को सरायकेला एसपी का प्रभार दिया गया था. लेकिन उनसे प्रभार लेकर चाईबासा एसपी को यह प्रभार दिया गया है. इसके कारणों का खुलासा नहीं किया गया है.

पूजा सिंघल की डिस्चार्ज पिटीशन पर सुनवाई 23 को

मनी लाॅन्ड्रिंग केस में निलंबित आइएएस पूजा सिंघल की डिस्चार्ज पिटीशन पर गुरुवार को पीएमएलए कोर्ट रांची में सुनवाई होगी. कोर्ट के विशेष न्यायाधीश प्रभात शर्मा की अदालत में पूजा सिंघल और इडी की ओर से याचिका पर बहस हुई. इसके बाद अदालत की ओर से मामले की अगली सुनवाई की तिथि 23 मार्च निर्धारित की गयी. खूंटी में करोड़ों रुपये के मनरेगा घोटाला केस में पूजा सिंघल की ओर से डिस्चार्ज पिटीशन इडी कोर्ट में फाइल किया गया था.

सीआइपी : पीएचडी/एमफिल नामांकन के लिए रिजल्ट जारी

केंद्रीय मन:चिकित्सा संस्थान (सीआइपी) में पीएचडी/एमफिल सहित अन्य कोर्स में नामांकन के लिए रिजल्ट जारी कर दिया गया है. कोर्स मई से आरंभ होंगे. जिन विषयों का रिजल्ट जारी किया गया है, उनमें पीएचडी इन क्लिनिकल साइकोलॉजी में चार अभ्यर्थी, एमफिल इन क्लिनिकल साइकोलॉजी में 21 अभ्यर्थी, एमफिल (पीएसडब्ल्यू) में 15 अभ्यर्थी, डीपीएन में नौ अभ्यर्थी शामिल हैं.

रांची विवि में रिसर्च बोर्ड की बैठक शीघ्र

रांची विवि में शीघ्र ही रिसर्च बोर्ड की बैठक होगी. कोरोना काल से लेकर अब तक रिसर्च बोर्ड की बैठक नहीं होने से कई विषयोें में पीएचडी रजिस्ट्रेशन से लेकर अन्य प्रक्रिया बाधित हो गयी है. बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता कुलपति करेंगे. साथ ही सभी डीन, विभागाध्यक्ष व अन्य लोग उपस्थित रहेंगे.

रांची विवि : संबद्धता समिति की बैठक आज

रांची विवि संबद्धता समिति की बैठक शुक्रवार को कुलपति की अध्यक्षता में होगी. इस बैठक में मुख्य रूप से विवि अंतर्गत 24 बीएड कॉलेजों को संबद्धता विस्तार देने पर चर्चा होगी. सरकार के निर्देश के आलोक में बीएड कॉलेजों को संबद्धता से संबंधित प्रक्रिया विवि को पूरी कर 20 मार्च तक उच्च शिक्षा निदेशालय भेज देना है.

डीएसपीएमयू : बीएड की बची सीट पर चयन सूची जारी

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि (डीएसपीएमयू) ने बीएड (सत्र 2022-24) में बची हुई सीट पर नामांकन के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है. चयनित अभ्यर्थियों में फातमा खातून, चंदन कुमार, नवराज कुमार सिंह, आरती कुमारी, ज्योति टोप्पो, आलोक कुमार, मनीषा कुदादा, ईश्वर कुमार, एलजे जेकब, शालिनी कुमारी, अनिकेत कुमार रजक शामिल हैं. चयनित विद्यार्थी 18 मार्च को नामांकन ले सकते हैं. यदि किसी अभ्यर्थी को किसी प्रकार की आपत्ति हो, तो वे साक्ष्य के साथ 17 मार्च तक विभाग में आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.

मारवाड़ी कॉलेज के यूजी व पीजी विद्यार्थियों को जॉब का मौका

मारवाड़ी कॉलेज के प्लेसमेंट सेल की ओर से एक कंपनी में स्वास्थ्य सलाह अधिकारी के पद पर जॉब का अवसर दिया जा रहा है. इसमें यूजी, पीजी बॉयोटेक्नोलॉजी, जूलॉजी, बॉटनी, केमेस्ट्री और सीएनडी के पास विद्यार्थी 20 मार्च तक सुबह 11.30 से दो बजे तक अपना बायोडेटा प्लेसमेंट सेल की ऑफिस असिस्टेंट रीता सिंह के पास जमा कर सकते हैं.

एक्सआइएसएस में कॉन्फ्रेंस आज से, गवर्नर होंगे मुख्य अतिथि

जेवियर समाज सेवा संस्थान (एक्सआईएसएस) रांची में सी थ्री सक्षमा और इंडियन एसोसिएशन फॉर वुमेन स्टडीज के संयुक्त तत्वावधान में 17 और 18 मार्च को पूर्व भारत में महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण और महिला समूहों की भूमिका पर दो दिवसीय कॉन्फ्रेस का आयोजन किया जा रहा है. इसमें राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मुख्य अतिथि होंगे. जबकि वॉक्स बैंक कलेक्टिव्स यूएसए के संस्थापक डॉ मैथ्यू कॉब उदघाटन भाषणा देंगे.

मेधा से जुड़ी दुग्ध उत्पादक निकिता कुमारी को मिला राष्ट्रीय सम्मान

इंडियन डेयरी एसोसिएशन ने गुरुवार को गुजरात के गांधीनगर में 49वां डेयरी इंडस्ट्री कांफ्रेंस का आयोजन किया. कांफ्रेंस में मेधा डेयरी से जुड़ी महिला दुग्ध उत्पादक निकिता कुमारी को गुरुवार को पूर्वी क्षेत्र से बेस्ट वीमेन डेयरी फार्मर इन द कंट्री अवार्ड मिला है. केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने यह अवार्ड दिया.

संत मारग्रेट की पूर्व प्राचार्या का निधन, अंतिम संस्कार आज

संत मारग्रेट बालिका उच्च विद्यालय, बहुबाजार की पूर्व प्राचार्या रोज मेरी हंस का निधन गुरुवार को इलाज के क्रम में सैमफोर्ड अस्पताल मे हो गया. उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को अपराह्न दो बजे कांटाटोली स्थित सीएनआइ कब्रिस्तान में किया जायेगा. वे वर्ष 1980 में बतौर शिक्षिका विद्यालय से जुड़ीं और 1999 से 2007 तक प्राचार्या रहीं. वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गयी हैं.

पारदेशीय स्कॉलरशिप के लिए आवेदन 15 मई तक

झारखंड सरकार ने मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय स्कॉलरशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. 17 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. 15 मई तक विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का सपना देखने वाले मेधावी विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. आदिवासी कल्याण आयुक्त की सूचना में कहा गया है कि राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग के छात्र मरांग गोमके पारदेशीय स्कॉलरशिप (2023-24) के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन http://www.mgos.jharkhand.gov.in पर जाकर करना होगा. अधिक जानकारी के लिए मोरहाबादी स्थित कल्याण कॉम्पलेक्स में आदिवासी कल्याण आयुक्त के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है. मालूम हो कि योजना के तहत ब्रिटेन के ख्याति प्राप्त विश्वविद्यालयों में चयनित मेधावी विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा का खर्च झारखंड सरकार वहन करती है.

पिता ने रिश्ते को किया कलंकित, गिरफ्तार

राजधानी के एदलहातू में एक शर्मनाक घटना सामने आयी है. पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाले पिता को बरियातू पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की रात पति-पत्नी में घर में विवाद हो रहा था. पति नशे में था. यह देख नाबालिग बेटी ने मां को कहा कि आप पड़ोसी के घर चले जाइये. जब पापा सो जायेंगे, तो आपको हम बुला लेंगे. मां पड़ोसी के घर चली गयी. इसके बाद पिता ने नशे में बेटी के साथ गलत काम किया.

सीएनआइ सिनोड के पूर्व कोषाध्यक्ष जयंत अग्रवाल से इडी की पूछताछ

चर्च ऑफ नार्थ इंडिया की सिनोड के पूर्व कोषाध्यक्ष, जयंत अग्रवाल से प्रवर्तन निदेशालय (इडी) द्वारा पूछताछ किये जाने की सूचना है. जयंत अग्रवाल इस पद पर वर्ष 2019 से 2021 तक कार्यरत थे. चर्चा है कि उसी दौरान सीएनआइ के मॉडरेटर बिशप पीसी सिंह ने बहुबाजार स्थित अपार्टमेंट, सीएनआइ हाइट में फ्लैट लिया था. इडी पूर्व मॉडरेटर सह जबलपुर के पूर्व बिशप पीसी सिंह के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग की जांच कर रहा है. बुधवार को इडी ने इसी मामले में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और झारखंड में 14 जगहों पर छापेमारी की थी.

54 एएसआइ का तबादला

रांची पुलिस केंद्र से 54 एएसआइ का राजधानी के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पदस्थापन किया गया है. इस संबंध में गुरुवार की रात एसएसपी किशोर कौशल के हस्ताक्षर से आदेश जारी किया गया.

श्रम नियोजन, प्रशिक्षण व कोशल विकास विभाग की पहल

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 17 मार्च को दिन के चार बजे झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में झारनियोजन पोर्टल का शुभारंभ करेंगे. श्रम नियोजन, प्रशिक्षण व कौशल विकास विभाग द्वारा बनाये गये jharniyojan.jharkhand.gov.in पोर्टल के माध्यम से सरकार नियोक्ता व रोजगार ढूंढ रहे अभ्यर्थियों को एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है. इस पोर्टल पर नियोक्ता अपने व्यवसाय व उससे संबंधित मानव बल के बारे में जानकारी साझा कर सकते हैं. साथ ही रिक्तियां भी निकाल सकेंगे. वहीं रोजगार के लिए इच्छुक अभ्यर्थी खुद को रजिस्टर कर अपना आवेदन भी भर सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें