चंदवा़ झारखंड खनिज वितरण निगम लिमिटेड (जेएसएमडीसी) द्वारा संचालित सिकनी कोल परियोजना को तत्काल शुरू कराने की मांग को लेकर रविवार को झारखंड खनिज मजदूर संघ ने प्रबंध निदेशक के नाम खान अभिकर्ता को फिर से ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में संघ के लोगों ने प्रबंधन को कोलियरी को पुनः शुरू करने के लिए 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया है. स्पष्ट कहा है कि अगर 15 दिनों के भीतर उक्त कोलियरी शुरू नहीं होती है तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. मजदूर संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र यादव ने बताया कि सिकनी कोलियरी पिछले 14 माह से बंद है. यह कोलियरी इस क्षेत्र की लाइफ लाइन है. इस परियोजना पर काफी संख्या में मजदूर व अन्य लोग आश्रित हैं. सैकड़ों मजदूर, डीओ होल्डर्स, ट्रक मालिक, चालक-उपचालक प्रभावित हो रहे हैं. काम बंद होने के कारण काफी संख्या में लोग पलायन को मजबूर हैं. ज्ञात हो कि एक सप्ताह पूर्व भी मजदूर संघ ने उक्त कोलियरी को शुरू करने को लेकर ज्ञापन सौंपा था, पर अब तक कोई पहल नहीं हुई है. इसके बाद संघ ने पुनः ज्ञापन सौंपा है. संघ के लोगों ने क्षेत्रीय हित व स्थानीय लोगों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए कोलियरी को शीघ्र चालू कराने की मांग की है. मौके पर संघ के कई पदधारी व मजदूर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

