चंदवा़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सुदूरवर्ती बरवाटोली पंचायत के बेतर गांव में निजी कॉलेज निर्माण स्थल पर दीपावली की रात अज्ञात लोगों ने वहां खड़ी एक जेसीबी और ट्रैक्टर में आग लगा दी. खबर लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घटना के पीछे किसी उग्रवादी संगठन या आपराधिक गिरोह का हाथ है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच में जुटी हुई है. स्थानीय लोगों की माने तो रात में कुछ अज्ञात लोग कॉलेज परिसर निर्माण स्थल में घुसे व निर्माण कार्य में लगी जेसीबी व ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया. दोनों वाहन जलकर पूरी तरह बर्बाद हो गये हैं. कर्मियों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बेतर पुलिस पिकेट प्रभारी किशोर मुंडा के नेतृत्व में जवान मौके पर पहुंचे, पर तब तक अज्ञात अपराधी फरार हो चुके थे. कॉलेज परिसर में काम कर रहे मजदूरों ने पानी व बालू डालकर आग बुझाने का प्रयास किया था. यहां बताते चले कि करीब एक पखवारा पूर्व ही माओवादी के नाम से पर्चा छोड़कर रंगदारी मांगी गयी थी. इस घटना के बाद स्थल से कोई पर्चा या पोस्टर बरामद नहीं किया गया है. इसलिए यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आगजनी की घटना नक्सली वारदात है या आपराधिक घटना. एसडीपीओ ने किया निरीक्षण : घटना की सूचना के बाद एसडीपीओ अरविंद कुमार व चंदवा पुलिस निरीक्षक रणधीर कुमार मंगलवार को घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की जानकारी ली. पुलिस ने बताया कि घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है. ज्ञात हो कि बेतर गांव में ही पुलिस ओपी भी स्थापित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

